Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: जुनून और इच्छाशक्ति खिलाड़ियों को दिलाती है जीत - विजय बहादुर

 जुनून और इच्छाशक्ति खिलाड़ियों  को दिलाती है जीत - विजय बहादुर


टुनामेंट से निखर रही खिलाडियों की प्रतिभा


कोरबा  पाली शशि मोहन कोसला


पाली - ग्राम पंचायत दौरीकलारी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 29 दिसंबर को शुरू हुआ जिसका फाइनल 31 दिसम्बर को मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह जगत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री की उपस्थिति में समापन हुआ इस अवसर पर उन्होंने कहा कबड्डी का खेल खिलाड़ियों को उत्सुकता और रोमांच से भर देता है यह खेल लोकप्रियता के मामले में शहर वालों को टक्कर दे रहा है गांव से भी प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं ग्रामीण स्तर पर होने वाले कबड्डी खेल से ही खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिल पाता है इस कबड्डी खेल से ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेट व नेशनल स्तरीय खेलों तक पहुंच रहे हैं ब्लॉक कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राज ने युवाओं में जोश भरते हुए युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा को जिले से राज्य व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दिलाने तथा रविंद्र यादव और दुर्गेश नेताम जैसे खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात फाइनल विजेता करपिहा को 11001 रुपए एवं शील्ड विजय बहादुर के हाथों दिया गया द्वितीय पुरस्कार ₹7101 एवं शील्ड बक्सा ही को दिया गया तृतीय पुरस्कार ₹5101 चेपा खुर्रु पारा को दिया गया इस बीच सरपंच संतोष मरकाम,जनपद सदस्य चंद्रभान सिंह, रोजगार सहायक राजकुमार,ब्लॉक कबड्डी अध्यक्ष राज कुमार राज, कॉमेंटेटर बंधन राज ,अंपायर चमेली शर्मा ,धीरेंद्र पोर्ते ,संतोष यादव ,संतोष टेकाम ,जोहित यादव, शंकर दीवान आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments