निलंबित पटवारी के मामले में उचित जांच एवं कड़ी कार्यवाही हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
कुछ दिनों पूर्व कोमाखान के तत्कालीन पटवारी लीलाधर डड़सेना के द्वारा कोमाखान,लुकुपाली,घोयनाबाहरा कला,भालुचुवां,जूनवानी खुर्द आदि के अनेक जमीनों को पद का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम पर चढ़ा लिया गया था,पटवारी के द्वारा किए गए इस भ्रष्टाचार की जांच हेतु कोमाखान के पीड़ित पक्षकारों के द्वारा उस मामले में कलेक्टर को उचित जांच हेतु जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कलेक्टर के द्वारा पटवारी को सस्पेंड की कार्यवाही की गई थी,वर्तमान मे यह देखने को मिल रहा है कि पटवारी के द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ एवं मिलीभगत करके जिन जमीनों को अपने नाम पर दर्ज किया गया था वह जमीन पुनः बिना मामले की उचित जांच किए दूसरे विभिन्न नामों में दिखाई दे रही है, यह मामला पूर्ण रूप से उच्च स्तरीय जांच एवं लापरवाही,भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने का है।
इस मामले की जांच एवं कार्यवाही में शासन के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर महासमुंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीररसागर को भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू के नेतृत्व में पीड़ित पक्षकारों एवं कोमाखान के जागरूक नागरिक तथा भाजपा नेताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और इस संपूर्ण मामले में कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच करके निलंबित पटवारी एवं मिलीभगत करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी,मामले की उचित जांच एवं कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में भाजपा नेता दुबेलाल साहू के द्वारा आगामी समय में पीड़ित पक्षकारों एवं संबंधित ग्राम पंचायत के अनेक नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावनी दी गई,ज्ञापन सौंपने हेतु किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू के नेतृत्व में,भाजयुमो जिला महामंत्री नितिन जैन,दिनेश रूपरेला,उपाध्यक्ष आनंद साहू एवं आवेदक बलराम सिन्हा,संदीप सोनी आदि उपस्थित थे।
0 Comments