कोरबा जिले के रंजना,जवाली जल जीवन मिशन बना भ्रष्टाचार का मिशन,पीएचई के अफसरों की अनदेखी,ठेकेदारों की लापरवाही से करोड़ों की योजनाओं में एक बूंद नहीं मिला पानी
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
जल जीवन मिशन को पीएचई के अफसरों ने भ्रष्टाचार का मिशन बनाकर रख दिया है । ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर करोड़ों के काम रेवड़ी की तरह बांट दिया गया
नतीजन करोड़ों के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा रंजना में आधे वार्डों में जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई तो जवाली ,ढुरेना में योजना निर्धारित मियाद के बाद भी आधी अधूरी है , जल जीवन मिशन की महती योजना आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में दम तोड़ रही। ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों का ऐसा गठजोड़ हुआ है कि योजना कागजों में तो बेहतर दिख रही है लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल इतर हैं।पीएचई के अफसरों की मानें तो योजना की पूर्णता समयावधि मार्च 2023 तक है। लेकिन आधे से वार्डों को जलापूर्ति होने से इन दलीलों में भी दम नजर नहीं आया। ग्रामीण पड़ोसियों के यहाँ बोरवेल से या फिर दूर हैंडपंप से पानी लाने मजबूर हैं।
0 Comments