Ticker

6/recent/ticker-posts

Bemetara: छात्रवृत्ति की मांग को लेकर अभाविप बेरला ने सौंपा ज्ञापन..*

 *छात्रवृत्ति की मांग को लेकर अभाविप बेरला ने सौंपा ज्ञापन..*


विगत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की छात्रवृत्ति वर्तमान समय तक शास. नवीन महाविद्यालय बेरला, शास. पॉलीटेक्निक बेरला, शास. आई टी आई बेरला के विद्यार्थियों को प्राप्त नही हुई है | बेरला परिक्षेत्र एक कृषि प्रधान परिक्षेत्र है जहां की अधिकाशं जनसंख्या किसान एवम् मजदूर परिवार से संबंध रखती है एक सामान्य विद्यार्थी अपने पढ़ाई प्रारंभ करने के पश्चात अपने शैक्षणिक व्यय की पूर्ति हेतु छात्रवृत्ति की प्रतीक्षा करता है  ताकि वह अपने आगे की पढ़ाई नियमित रूप से कर सकें इस वर्ष परीक्षा परिणाम भी जारी होने लगे हैं किंतु अभी तक किसी भी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं है उक्त विषयों को ध्यान में रखकर अभाविप द्वारा छात्रवृत्ति जल्द से जल्द प्रदान करने की मांग किया गया । 



किंतु विगत वर्ष छात्रवृत्ति नहीं आने के कारण विद्यार्थी आक्रोशित है । अब तक परीक्षा परिणाम भी घोषित होने लगे हैं छात्रवृत्ति के नाम पर आधार सेटिंग एवं अन्य डाकूमेंट बार-बार मंगाया जा रहे हैं पर अभी तक किसी भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई वही जिला संयोजक किशन साहू ने बताया की बेरला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश विद्यार्थी गांव के है जिस का मुख्य व्यवसाय किसी मजबूरी पर आधारित है साथ ही विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने हेतु छात्रवृत्ति कि सहायता लेता है ऐसे में महाविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति नहीं आना छात्रों के पढ़ाई में बाधक है । विद्यार्थी पढ़ाई प्रारंभ होने के साथ ही छात्रवृत्ति की प्राप्त हो ताकि विद्यार्थी अपने आगे की  पढ़ाई में होने वाले खर्च छात्रवृत्ति के माध्यम से कर वहन कर सकें । महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम के बाद भी के बाद भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होना शासन प्रशासन की बड़ी विफलता है छात्रवृत्ति का नहीं आना निश्चित रूप से विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधक है विद्यार्थी परिषद का कहना है कि उक्त विषय में विचार कर जल से जल्द छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने पर आंदोलन के लिए तैयार है । इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ता नगर सहमंत्री हेमाल्या पाटिल गुंजल वर्मा , कैंपसमंत्री जतिन पाटिल , महाविद्यालय प्रमुख चंचल चौबे, मनोरमा संगम सिन्हा, मेघा,कामदेव यदु , सरस पाण्डे, अमन, गुलाबचंद साहू, श्रेया चंदन साहू चेतना शर्मा, खोमेश्व़री, तामेश्वर बारले, तुषार बंजारे, समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments