Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: ग्राम ओड़ारबांध में मुर्दे ले रहे राशन हर महीने आते है सरकारी राशन दुकान

 ग्राम ओड़ारबांध में मुर्दे ले रहे राशन

हर महीने आते है सरकारी राशन दुकान





राजनादगांव डोंगरगांव ओड़ारबांध सरकारी  उचित मूल्य राशन दुकान विक्रेता  कर रहा है गलती में गलती।  

अधिकारी कर रहे है अनदेखी


ओड़ारबांध के राशन विक्रेता

द्वारा मृत लोगो के नाम से राशन निकालकर गलत काम किया हैं।

लेकिन अधिकारियो द्वारा कार्यवाही के रूप में खाधान्न की मात्रा का इकोनॉमिक काष्ट आर्थिक लागत की दर से राशि जमा करने हेतु आदेशित अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के द्वारा किया गया हैं।उसके अतिरिक्त संचालन विक्रेता सख्त चेतावनी दी गई हैं ।


ये कार्यवाही से यही साबित होता हैं।आप भ्रष्टाचार और गलत काम करते रहो हम अधिकारीआपको बचा लेंगे।


यहाँ कार्यवाही काफी नहीं हैं।विक्रेता को तत्काल प्रभाव से निलंबन किया जाय यह ग्रामीणों और आवेदक  की मांग हैं।


जो गलत किया है उन पर कार्यवही होगा तभी छेत्र में अच्छा  मैसेज जाएगा


 इस तरह की कार्यवाही से कोई सन्तुष्ट नहीं हैं।अधिकारी भ्रष्टाचार करने वालों को खुली छूट दे रहे हैं।

भ्रष्टाचार करने वालों की हौसले और बुलन्द हो रहा हैं। कागज में पकड़ आने के बाद भी कार्यवाही नही हो रहा हैं।बहुत ही दूरभाग्य की बात हैं।


यहाँ अधिकारियों नेताओ के मिली भगत को दर्शता हैं।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments