Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ धर्म नगरी के 8की मि दूर स्तिथ गांव बेलगाँव ग्राम प्रमुखों की लूट और दबंगई

 डोंगरगढ़ धर्म नगरी के 8की मि दूर स्तिथ गांव बेलगाँव ग्राम प्रमुखों की लूट और दबंगई


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

आस पास के जो गांव बेलगॉव सरहद पर लगा हैं वे गॉव के लोग किसान लूट खसोट करने वाला गॉव  बोलकर संबोधित किया जाता हैं।नेतागिरी कर दबाव बनाया जा रहा हैं।छोटे गरीब के ऊपर 




गॉव के समूह ग्राम सभा को अपना कमाई का जरिया बनाया हैं।दबंगई 


गांव के फंड में पैसा जमा करने नाम से लोगों को छोटी छोटी गलती पर डरा धमकाकर पैसा लूटना

मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार गॉव के प्रमुखों द्वारा राजकुमार साहू कलकसा निवासी जमीन खरीद कर उसमें जाने के लिए रास्ता बना रहा था तभी उनसे गलती होती हैं पूल को उनके द्वारा बंद कर दिया जाता हैं। वीडियो और फोटू में स्पस्ट दिखाई दे रहा हैं।अब इनके गलती पर इनसे पैसे के मांग शासन को जानकारी नही देना कहाँ तक सही हैं ।पहले पंच परमेश्वर माना जाता था अब ओ दिन नहीँ रह गया ।कुछ लोग इसे कमाई का जरिया बनाये हुए हैं।इसका सीधा उदहारण हैं छोटे छोटे गॉवों में गॉव फंड में पैसा जमा हैं।इतनी बड़ी गांव ।यहाँ पैसा जमा नहीं होता इनके जो 15 से 20 लोग हैं मिल के गबन कर देते हैं।एक छोटे से गॉव कटली कोलेन्द्रा छोटी गांव में राशि जमा हैं किन्तु यहाँ नहीं।प्रदीप वर्मा से अपने खेत के पास बाबुल पेड़ काटे उंसे सरकारी हैं करके धमकाने की बात सामने आया हैं। 

आखिर कब तक यहाँ चलता रहेगा देखने वाली बात हैं।लूट कर गॉव के खर्चे को वहन करना गॉव में खर्चे करने के बाजय अपने कमाई का जरिया बनाये हुए हैं।सबसे बड़ी बात यहां हैं कोई नवयुवक को नहीं बनाए जाना अपने ही लोगो मे से चुनना ये कामचोरों के आय के साधन बना हुआ हैं तभी इस पद को किसी और को देना नहीं चाहते ।


गॉव के प्रमुख हैं करके नेताओ से लूट रहे हैं।बहुत ही ज्यादा आय की जगह हैं बेलगाँव लेकिन गांव फंड में पैसा जमा नहीं होके ये दलाल लोग अपनी जेब भर रहे हैं।शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दे ।लोगो को लूटने से बचाये ।ऐसे दलालों को सबक सिखाया जाएं।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments