Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विकासखंड दुर्गुकोंडल के ग्राम पंचायत दमकसा मे क्लस्टर स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया जन चौपाल में 240 आवेदन प्राप्त हुए*

 *विकासखंड दुर्गुकोंडल के ग्राम पंचायत दमकसा मे क्लस्टर स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया जन चौपाल में 240 आवेदन प्राप्त हुए*      








   

       दुर्गुकोंदल: 17 जून 2023शासन के 

 कल्याणकारी योजनए जन जन तक पहुंच रही है या नही इसकी जायजा लेने शासन प्रशासन समय समय पर समीक्षा करती हैं,इन्ही बातों को लेकर आम जनता की मांग शिकायत और समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर क्लस्टर दमकसा विकासखंड दुर्गकोंदल के ग्राम पंचायत दमकसा में दिनांक 17 जून 2023 दिन शनिवार को एस अहिरवार अपर कलेक्टर,सुमित अग्रवाल मुख्यकार्यपालन अधिकारी क्षेत्र की जनातंक समस्या,मांग व शिकायत सुनबे के लिए उपस्थित थे।

           विदित हो कि जिला स्तरीय जनचौपाल क्लस्टर दमकसा में शांती बघेल जिला पंचायत सदस्य,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि, विधायक भानूप्रतापपुर कें निज सहायक मोहन मंडावी, उमेश्वरी मंडावी,सरिता खड़हे, बसंती भलेश्वर शेरसिंह आँचला की उपस्थिति में भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजन वंदन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर का संचालन कर रहे संजय वस्त्रकार द्वारा समस्त विभाग के जिला अधिकारी, खंड अधिकारी कर्मचारी,ग्रामीणों को शिविर में आवेदन की समय सीमा व निराकरण प्रस्तुत करने का समय व विभिन्न विभागों के प्रमुख द्वारा बिभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर मे ग्राम पंचायत दमकसा, सिवनी,पेड़ावारी,जाड़ेकुर्सी,बरहेली,तरहुल,परभेली,तराईघोटिया,लोहत्तर,हानपतरी ग्राम पंचायत शामिल थे। इस क्लस्टर लेवल पर कुल 240 आवेदन प्राप्त किए गए जिनके यथासंभव संबंधित विभाग के द्वारा निराकरण प्रस्तुत करने के पश्चात निराकृत आवेदनों का निराकरण पन्द्रह दिवस के अंदर करने के बाद संबंधित विभाग के द्वारा आवेदको को अवगत कराया गया।

                 छत्तीसगढ़ सरकार आमजन के मांग,शिकायत व  समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारी विकासखंड के अधिकारी कलस्टर स्तर पर जनचौपाल भेँट मुलाकात आयोजित कर रही है।छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आमजनता की शिकायतों को मांग को समस्याओं को यथासंभव निराकरण कर सके जिसके लिए क्लस्टर लेवल पर जिला स्तरीय चौपाल आयोजित की जा रही है इसी क्रम में विकासखंड के विभागों के द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्रस्तुत किया गया एवं यथासंभव निराकरण ना होने की स्थिति में 15 दिवस के अंदर संबंधित आवेदन निराकृत को प्रदान किया गया।शिविर में ग्राम तराईघोटिया व गुडफेल सीमा विवाद को लेकर ग्राम तराईघोटिया के ग्रामीणों द्वारा समस्या का निराकरण न होने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई जिसे समझाइस देते हुए स्थिति को सामान्य किया गया।

 इस अवसर पर एस अहिरवार अपर कलेक्टर सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर सरोज महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी नवनीत पटेल कार्यक्रम समन्वयक एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्यम मिश्रा पशुधन विभाग प्रमुख एल आर नाग एसडीओ कृषि मनोज किशोरे खंड चिकित्सा अधिकारी अधिकारी आर के किशोरे करारोपण अधिकारी रामधन ठाकुर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संजय वस्त्रकार द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments