Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विश्व पर्यावरण दिवस के 51वी वर्षगांठ 5 जून 2023 को दमकसा में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया*

 : *विश्व पर्यावरण दिवस के 51वी वर्षगांठ 5 जून 2023 को दमकसा में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया*       




 

              दुर्गुकोंडल जून 6 जून 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत दमकसा के नैसर्गिक पर्यावरण निकेतन ज्ञान बाड़ा दमकसा के तत्वधान  में प्रति वर्ष की भांति कोटुम मेडय, पेड़ों के तले पर्यावरण मेला का आयोजन  5 जून 2023 को संपन्न हुआ आयोजक संस्थान जगोरायतार विद्या केतूल शिक्षण संस्थान एवं अंतर्राष्ट्रीय जगमितान परिषद मुख्यालय दमकसा में इस पर्यावरण मेले में पधारे विशिष्ट  अतिथिजनों  में सेवानिवृत्त जिला जज नरसिंह उसेंडी एवं सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी श्री दुर्जन सिंह मंडावी तथा छत्तीसगढ़ औषधी बोर्ड के सदस्य बिरसिह पददा,

 शिक्षक डॉक्टर धनाजू नरेटी ग्राम पटेल बृजलाल दुग्गा गोड़वाना सर्कल अध्यक्ष समाज सर्कल अध्यक्ष चिहरो तथा बैगा सिरहा, गुनिया संघ के कार्यकर्ता गण उपस्थिति मैं संपन्न हुआ तथा संध्या 5:00 बजे   पौधा वितरण रैली के तहत आयोजन स्थल से 2 किलोमीटर दूर दूरी पर स्थित पुलिस चौकी दमकसा में पहुंचकर चौकी प्रभारी व पुलिस अमला को पौधा भेंट किया गया तत्पश्चात 9 विवाहित के घरों में पहुंचकर पौधे भेंट किया गया वही 2 जून 2023 को जन्मे जुड़वा बच्चों के घर में पौधा का भेंट करने का अभियान घर पहुंच सेवा नई पहल दमकसा मैं पर्यावरण मेला के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर पर्यावरण वित्त एवं गोंडी भाषाचार्य दमकसा के शेर सिंह आंचला ने कहा है कि मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है जो हमें पौधारोपण से मिलती है पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक की भूमिका हम है उन्होंने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन, और विकास का संकल्प लेने की आह्वान किया गया पृथ्वी का संतुलन के लिए पर्यावरण को बचाना है क्योंकि यहां हम सभी का कर्तव्य है हम सभी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की आवश्यकता है वर्तमान में पृथ्वी पर दिनोंदिन तापमान बढ़ता जा रहा है इसका मुख्य कारण है वनों को अंधाधुंध कटाई  इसे रोकना है इसके अलावा हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे कम से कम एक-एक पौधा पर्यावरण दिवस के अवसर पर अवश्य लगाएं पर्यावरण को बचाए रखें संतुलन संवर्धन जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए संतुलन बन सके कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में संजना यादव एवं द्वितीय समीना यादव को दिया गया इसी तरह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यशवंत तिवारी रैनूराम दरो रतन आचला मनाऊं राम वटटी वंदनाआचला छात्रावास अधीक्षक अधीक्षका एवं अन्य ग्रामीण महिला पुरुष जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments