Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal; शासन के एस्मा आदेश के प्रतियों को पटवारी संघ ले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

 शासन के  एस्मा आदेश के प्रतियों को पटवारी संघ ले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया           





             दुर्गुकोंडल 8 जून 2023 तहसील दुर्गूकोन्दल के सभी पटवारीगण 15/5/2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अनुभाग भानुप्रतापपुर मे बैठे है जहा पखानजुर भानुप्रतापपुर अन्तागढ के भी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है दिनाक 7/6/2023 को राज्य शासन ने हड़ताली पटवारीगणो पर एस्मा कानून 03 माह के लिये  लागू कर दिया गया है। जिससे  अब राजस्व पटवारी संघ हड़ताल नही कर सकता है उन पर अब सीधे कार्यवाही प्रशासन कर सकती है जिसके तहत उन्हे नौकरी से निलबित या बर्खास्त भी किया जा सकता है उनको गिरफ्तार भी किया जा सकता है लेकिन पटवारी संघ शासन प्रशासन के इस कडे कदम से और अधिक उग्र आन्दोलित हो गये है पूरे प्रान्त के दिशानिर्देश पर पूरे जिले मे आज 12 बजे एक साथ एस्मा आदेश कि प्रतियो को जला कर काले रंग के कपडे पहन कर विरोध प्रदर्शित किया गया पटवारी संघटन का कहना है कि हमारे शान्तिपूर्ण आन्दोलन को शासन क्यो दमनकारी नीती के तहत एस्मा लगा कर दबा रही है। जबकि यह माग बिल्कुल जायज माग है आखिर हम कैसे बिना साधन बिना आफिस के कार्य करे और कैसे बिना प्रमोशन के कार्य करते करते रिटायर हो जाये आखिर हमारी  मागे भी तो जायज है जिसके पूर्ण करवाने शासन से निवेदन कर रहे है जिसे सरकार ने बिना कोई नोटिस या सूचना दिये एस्मा लगा दिये हैं एस्मा के आदेश कि प्रति जलाने व विरोध प्रकट करते मुख्य रुप‌ से जिला अध्यक्ष जय कश्यप तहसील ‌अध्यक्ष दुर्गूकोन्दल सोमेश्वर हुपेन्डी भानुप्रतापपुर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण धनेन्द्र अन्तागढ तहसील अध्यक्ष लेनिन शान्डिलय पखानजुर तहसील अध्यक्ष आशीष पवार पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज जैन विशेष तिरसुनिया नरेश‌ शोरी सन्तलाल तेता बी आर कोठारे मीना नेवरा पुजा गोटा अश्वनी साहू संगीत पाले धनराज नेताम सुनील दुग्गा अरुण कोर्राम हरीशन्कर ठाकुर नम्रता जैन राधा गोटा व् अन्य सभी चारो तहसील के पटवारीगण मौजूद रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments