Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा का नामकरण जमीन दाता स्वर्गीय श्री ठाकुर रघुनाथ सिंह के नाम करने की मांग*

 *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा का नामकरण  जमीन दाता स्वर्गीय श्री ठाकुर रघुनाथ सिंह के नाम करने की मांग*






 *दुर्गुकोंदल : 16 जून 2023 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा का नामकरण जमींन दाता स्वर्गीय श्री ठाकुर रघुनाथ सिंह के नाम पर करने हेतु संतोष दुग्गा पिता स्वर्गीय ठाकुर रघुनाथ सिंह दुग्गा जी के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर यह जानकारी दिया है कि विगत वर्ष 3 जून को मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान दुर्गुकोंदल में शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय दमकसा का नाम जमीन दाता स्वर्गीय श्री ठाकुर रघुनाथ सिंह के नाम करने हेतु आवेदन दिया गया था ।जिसका टोकन नंबर 2140 322 00646/सुरक्षा नंबर 104 के तहत उन्होंने यह आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर अभी तक कार्रवाई हेतु सर्फ खानापूर्ति किया गया है,जबकि तत्काल में उच्च कार्यालय को  निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी काँकेर के पत्र क्रमांक/स्थापना/मुख्यमंत्री जन चौपाल/शासकीय नामकरण/2022/1942 दिनांक 7जून 2022 द्वारा चाही गई जानकारी चेकलिस्ट अनुसार दिनांक 6 जुलाई 2022को जिला कार्यालय में जमा किया बताया गया।तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी काँकेर के पत्र क्रमांके/ स्थापना/मुख्यमंत्री जन चौपाल/ नामकरण/2022-23/10844/ दिनांक 13फरवरी 2023 को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा स्व.ठाकुर रघुनाथ सिंह दुग्गा के नाम भूमि दान दिए जाने संबंधी शपथ पत्र की मूल प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया, जिस पर संतोष दुग्गा द्वारा 16 फरवरी 2023 को जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं के द्वारा कराई गई है।उच्च कार्यालय द्वारा नाम परिवर्तन नहीं होने के कारण माननीय कलेक्टर महोदय  जिला काँकेर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर,जिला शिक्षा अधिकारी  जिला काँकेर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा को प्रतिलिपि देते हुए मुख्यमंत्री के नाम  अपने पूर्वजों के द्वारा दान में  दी गई जमीन में निर्मित विद्यालय भवन  में ताला लगाने के अलावा कोई  आवेदन वास्तुत करते हुए व्यथित मन से रास्ता नहीं दिखाई देने पर ताला लगाने की जानकारी को लेकर आवेदक तहसीलदार दुर्गुकोंदल को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन प्रस्तुत किया है*

Post a Comment

0 Comments