Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विकास खंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्सी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ पिछले वर्ष भेंट मुलाकात में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा, तत्कालीन छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक भानुप्रतापपुर के स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के मांग पर घोषणा की गई थी* ।

 *विकास खंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्सी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ   प्रवेश प्रक्रिया  प्रारंभ पिछले वर्ष भेंट मुलाकात में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा, तत्कालीन छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक भानुप्रतापपुर के स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के मांग पर  घोषणा की गई थी* ।   

           


       दुर्गुकोंदल: 16 जून 2023 -
शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ शासन में प्रत्येक विकासखंड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का निर्णय लेने के बाद पहुँच विहीन क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री जनचौपाल भेंट मुलाकात में विगत वर्ष 3जून को दुर्गुकोंदल पहुचने पर तत्कालिक छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक भानुप्रतापपुर के स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी के एवं आमजन के मांग में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मांग कोडेकुर्से की मांग पर मुख्यमंत्री मान भूपेश बघेल ने उसकी घोषणा की थी,जो स्वागत योग्य है।विकासखंड दुर्गुकोंदल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडेकुर्से  भवन में संचालित है,जहां प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। अभी तक प्राप्त प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के अनुसार कक्षाओं में रिक्त सीट इस प्रकार है। शासकीय स्वमी आत्मानंद  उत्कृष्ट विद्यालय कोडेकुर्से में प्रवेश की प्रक्रिया में निर्धारित समय तक ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए थे,जिसके तहत प्रवेश की प्रक्रिया के पश्चात रिक्त सीट की  जानकारी थामेश्वर चन्द्राकर प्राचार्य द्वारा दी गई जिस पर 10 जुलाई तक प्रवेश हेतु आवेदन जमा जर सकते है।*रिक्त सीट की जानकारी पहिली 9, दूसरी26 ,तीसरी 23,चौथी 32 , पाँचवी 21, माध्यमिक स्तर छठवी में 17, सातवी में 37,आठवीं में 39 , और 9वी में 42 ,10वी में ,11वी  विज्ञान*, व वाणिज्य,कक्षा 12वीं विज्ञान, वाणिज्य मे सीटें रिक्त है*।उक्त सीटों के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है प्राप्त आवेदनों के आधर पर भर्ती किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments