Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: खैरागढ़ मुढ़ीपार ग्राम पंचायत शासकीय जमीन अतिक्रमण हटाने का मामला या वासुली का मामला

 खैरागढ़ मुढ़ीपार ग्राम पंचायत शासकीय जमीन अतिक्रमण हटाने का मामला या वासुली का मामला


मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत मुढ़ीपार उक्त जगह 1134 एवं 1141 में व्यवासिक परिसर निर्माण के लिए संकल्प प्रस्ताव किया हैं।

परन्तु 1141 में एक बार पहले अतिक्रमण हटाने कार्यवाही हो चुका हैं।1141 केज राम साहू पर कार्यवाही होने के पहले किसी व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग किया गया था।इस बार भी इस तरह से आवेदन दिया गया हैं ।कहीं डरा धमका कर पैसे की मांग आज की स्थिति जिस जगह में अतिक्रमण हटाया गया वही पर केज राम साहू द्वारा कब्जा किया हुआ हैं।कार्यवाही के बाद भी उस व्यक्ति को नही हटाया गया।अब केजराम  साहू के भाई द्वारा कब्जा किया जा रहा हैं।कही उनसे भी पैसा वसूलने की योजना तो नहीँ 



अगर गाँव का माहौल ख़राब हो रहा हैं।तो अनुविभागीय अधिकारिय तसिलदार द्वारा मौके में जाके तत्काल कार्यवाही कर जगह खली करवाना चाहिए।


अक्सर देखा गया हैं गाँव के कुछ लोग पैसे लेकर अपना मुँह बंद कर लेते हैं।गांव में इस प्रकार की चलन हो चुका हैं।


अधिकारी निष्पक्ष तरीके से अतिक्रमण हटाने में समर्थ होता हैं।तो दलालो के मुँह में तमाचा वाली बात होंगी।

दलाल अधिकारियों को पैसे कमाने के लिए माध्यम बना रहे।निष्पक्ष कार्यवाही हो तभी गांव का माहौल ठीक होगा

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments