Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित

 विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित

कोरबा जिले के पाली विकास खंड का गांव रंगोले मे पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला


विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित

कोरबा जिले के पाली विकास खंड का गांव रंगोले मे पर्यावरण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मती मछिंद्रा बाई पंचायत सराईपाली, अध्यक्षता रोहित पाटिल, जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति सचिव, विशिष्ट अतिथि अनिता गोंड़ बिलासपुर, मनोज जांगड़े, बिलासपुर, अशोक मरावी पाली, रामलाल राज, ज्ञानचंद इंदुवा सामाजिक कार्यकर्ता सिल्ली पाली, द्रौपती कोराम, प्रियंका कंवर,के साथ साथ आसपास गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में सबसे पहले रैली निकाली गई जिसमें पर्यावरण जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया गया । । रैली के बाद संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ तथा गांव में पौधे रोपित किए गए । उपस्थित वक्तागण द्वारा इस अवसर पर जानकारी मिली कि एक पेड़ साल भर में करीब 20किलो धूल सोंखता है।,हर साल करीब 700किलोग्राम आक्सीजन का उत्सर्जन करता हैगर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचे ओसत 4 डिग्री तक तापमान कम रहता है

शोर ध्वनि को भी सोख लेता है

उपरोक्त जानकारी जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति के कोरबा जिले के कोआडिनेटर ज्ञानचंद इंदुवा सामाजिक कार्यकर्ता ने दी ।

Post a Comment

0 Comments