Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: चोरी के तीन मोटरसायकल एवं एक मोबाईल फोन सहित एक आरोपी गिरफ्तार*

 चोरी के तीन मोटरसायकल एवं एक मोबाईल फोन सहित एक आरोपी गिरफ्तार*


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा पाली -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र गुप्ता पिता स्व० बी०एल०गुप्ता, उम्र 52 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13, रेस्ट हॉउस के पास पाली, थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0 के द्वारा दिनांक 08.06.2023 को थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 08.06.2023 के सुबह 07.00 बजे के करीबन रेस्ट हॉउस एसबीआई एटीएम के पास ड्यूटी जाने के लिये खड़ा था, उसी समय एक व्यक्ति मोसा० होन्डा साईन कमांक 12 एयू 6997 डूमरकछार तरफ से आया और प्रार्थी से लाफा जाने की रास्ता पूछा जो प्रार्थी अपने हाथ में सैमसंग कंपनी का मोबाईल रखा था जिसे मोटरसायकल वाला (होन्डा साईन) चालक के द्वारा बलपूर्वक लेकर अपने मोटरसायकल से अटल चौक पाली तरफ भाग गया कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु आसपास सीसीटीव्ही कैमरा को देखा गया, लोगों से पूछताछ किया गया। सीसीटीव्ही कैमरा के आधार पर रवि किशन चौहान का इलाकाहाजा में पतातलाश करने पर मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेही आरोपी के सकूनत ग्राम रंगोले, नुनेरा गया, सकूनत पर संदेही आरोपी रवि किशन चौहान उपस्थित मिला जिसे उनके पिता जी के समक्ष पूछताछ कर साथ लेकर वापस थाना आये, थाना में आकर उक्त संदेही रवि किशन से  समक्ष गवाहानों से बारीकि से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिये। मेमोरेण्डम कथनानुसार उक्त संदेही द्वारा पेश करने पर एक सैमसंग का मोबाईल मॉडल 07 जिसमे सिम नंबर 6263611175 लगा है किमत लगभग 10,000/- रूपये है तथा प्रयुक्त एक मोसा0 सीबी साईन क्रमांक सीजी 12 एयू 6997 किमत लगभग 30,000/- रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। बाद हमराह स्टॉप एवं गवाहान मुताबिक मेमोरेण्डम कथन के मय आरोपी रवि किशन चौहान के ओव्हर ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चैतमा गया। मुताबिक मेमोरेण्डम कथन समक्ष गवाहान के आरोपी के द्वारा बताये जाने पर अब्दूल ऑटो गैरेज के आसपास एक नंग चोरी का मोटरसायकल ड्रीम युगा वाहन क्रमांक सीजी 12 एएल 6733 किमत लगभग 30,000/- रू तथा एक मोटरसायकल सुजुकी हायाते क्रमांक सीजी 12 एके 4073 किमत लगभग 35,000/- रू. को बरामद जप्ती कार्यवाही बाद वापस थाना आये। थाना वापस आने पश्चात् पता चला कि जप्त शुदा मोसा० ड्रीम युगा के संबंध में थाना पाली में अपराध क्रमांक 185/2023 धारा 379 भादवि0 दर्ज है तथा एक मोटरसायकल हायाते के मालिक रास का पता नहीं चल पाने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध पृथक से ईस्ता०क० 02/2023 धारा 41 (14) / 379 भादवि की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया जिसके संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले में तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही किया गया।

उक्त आरोपी से जुमला तीन नंग मोटरसायकल एवं एक नग मोबाईल फोन जुमला कीमत- 1,05,000/- रू ( एक लाख पाच रूपये) को जप्त किया गया है। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना पाली में ही अपराध क्रमांक 185/2023 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध है जिसमें एक जप्त शुदा एक नंग मोटरसायकल होन्डा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 12 एएल 6737 कीमत लगभग 30,000/- रू है तथा एक मोटरसायकल सूजूकी हायाते क्रमांक सीजी 12 एके 4073 कीमत 35,000/-रू की जप्ती कि गई है। जिसके मालिक रास का पता नहीं चल पाया है। जिस पर थाना पाली में इस्ता० क० 03 / 2023 धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत कार्यवाही किया गया है। दिनांक 15.04.2023 को एक मोटरसायकल कीमती - 40,000/- रूपये जप्त कर धारा 14 (14) / 379 भादवि0 कायम कर कार्यवाही किया गया है जिसमें उक्त आरोपी लगभग 10 पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ है। उक्त आरोपी द्वारा बताये गये इसके पूर्व भी थाना दीपका एवं थाना हरदीबाजार क्षेत्र में चोरी किये जाने पर विधिवत् कार्यवाही कि गई है। जिस पर कई दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल कटघोरा में निरूद्ध रहा है।

प्रकरण सदर के उक्त आरोपी अद्यतन अपराधी है। आये दिनों लगातार ऐसे घटनाओं को अंजाम देते आ रहा है जिसकी पतासाजी हेतु थाना पाली में पदस्थ सउनि डीआर ठाकुर, प्रआर 358 लीलाधर तंवर, आरक्षक 376 ब्रिजेश कंवर, आर. 460 आशीष साहू आर. 905 नरेन्द्र नागेश का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments