Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: *15 वें वित्त मद की फंड अब तक नहीं हुई रिलीज, पंचायतों में कार्य पड़े ठप्प - नवीन अग्रवाल*

 *15 वें वित्त मद की फंड अब तक नहीं हुई रिलीज, पंचायतों में कार्य पड़े ठप्प - नवीन अग्रवाल*


*कई गाँव में जलसंकट की स्तिथि जल्द फंड रिलीज़ नहि हुआ तो करेंगे आंदोलन - शमशूल आलम*



राजनंदगाँव - आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर ज़िलाध्यक्ष शमशूल आलम युवा शहर अध्यक्ष बिलाल शौलिंन खान ज़िला सचिव अनिल सिन्हा संदीप मंडले बिट्टू अग्रवाल ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द फंड रिलीज़ करने की बात करी गई नवीन अग्रवाल ने कहाँ की 15 वें वित्त आयोग मद से वर्ष 2023-2024 के लिए मिलनें वाली फंड अब तक रिलीज नहीं हुई है। जिसके चलतें ग्राम पंचायतों में कई विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है। 15 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगी। इसके बाद कई विकास कार्यो पर रोक लग जाएगी। फिलहाल जिलें भर में जमकर गर्मी पड़ रही है। कई गांवो में जलसंकट की स्थिति है। इस मद से पेयजल के लिए भी काम कराएं जानें है। लेकिन फंड के अभाव में सरपंच छोटे-छोटे पेयजल की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे है। जबकि 15 वें वित्त मद की राशि अप्रेल से मई माह में पंचायतों में आवंटित हो जाती थी। लेकिन अब तक यह राशि जिला पंचायत में भी नहीं पहुंची है। ऐसे में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है। सरपंच प्रस्ताव कर फंड का इंतजार कर रहे है। 

शमशूल आलम ने बताया की समस्या को देखते हुए कुछ पंचायतों के सरपंचों ने मार्केट से उधारी लेकर काम करवा लिया है तो अब उन्हें व्यापारी तगादा कर रहे है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिला, जनपद व ग्राम पंचायत तीनों के 15 वें वित्त मद की राशि अभी तक राज्य से आवंटित नहीं हुई है। जिला में राशि मिलतें ही संबंधित पंचायतों में राशि भेज दी जाएगी। वहीं परेशान सरपंच के साथ मिलकर जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाएँगे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments