Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव डोंगरगांव डोंगरगढ़ जल संसाधन विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर रहें हैं भ्रष्टाचार

 राजनादगांव डोंगरगांव डोंगरगढ़ जल संसाधन विभाग के अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर रहें हैं भ्रष्टाचार


पुराने नहरों एवं केनलो में रिपेरिग का काम नहीं हो रहा हैं किंतु इनकी जेब भर रहा हैं।


 किसानों को बहुत तकलीफ़ और समस्या से जूझना पड़ रहा हैं।





 कब सुना जाएगा किसानों की तखलिफ़ यहाँ के नेता पहुँच वाले किसान के व्यक्ति विशेष मांग को पूरा किया ओड़ारबांध के खबर देखे लेकिन गरीब किसान की सुनने वाला कोई नहीं।


कहीं केनाल के पानी भोक हो चुका हैं तो कहीं पर नहर भोक हु चुका हैं ।

इस ओर  नेताओ और अधिकारियों का ध्यान नहीं हैं।इनको नए टैंडर में ज्यादा ध्यान रहता हैं क्योंकि ठेकेदारों के साथ मिलके मलाई खाने मिल जाता हैं


मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मसुलजोब नहर डूमरडीही केनाल निर्माण में अधिकारी ठेकेदार द्वारा मनमानी तीन इंच मटेरियल डालने की जगह में डेढ़ इंच दो इंच मटेरियल डाला गया हैं।


इसकी जानकारी अधिकारी को दिया गया फोन के माध्यम से  अधिकारी के द्वारा बोला गया गॉव के लोगों को तकलिफ़ नहीं है तो आपको क्या तकलिफ़ है।


अब इसकी जानकारी अधिकार को दिया गया दुसरी जगह इसकी सुधार किया गया 

कारूटोला नहर कनेरी केनाल निर्माण में मटेरियल तो सही डाले लेकिन गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग मट्टी मिक्स रेत मट्टी मिक्स गिट्टी का उपयोग किया जा रहा हैं।

इस तरह के केनाल निर्माण खुद अधिकारी के द्वारा ख़राब केनाल काम  करवाया जाता हैं।और केनाल जल्दी खराब हो जाता हैं।किसानों द्वारा केनाल की रिपेरिग कराने को लेकर इनके पास जाते हैं तो फंड नहीं ये बात सामने आती हैं।

खुल कर भ्रष्टाचार करोगे तो केनाल  जल्दी खराब होगा ही

और रही बात गांव वालों को होशियार लोगो की कमी नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ के लोगो को इसकी ज्यादा जानकारी होती इस तरह से खुलेआम मनमानी नही करते

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments