Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शिवसेना जनता का हक दिलाकर रहेगी चंद्रमौली मिश्रा शिव सेना प्रदेश महासचिव ।

 शिवसेना जनता का हक दिलाकर रहेगी     चंद्रमौली मिश्रा शिव सेना प्रदेश महासचिव ।       


  दुर्गूकोंदल  _कांकेर, शिवसेना छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को बेरोजगार मुक्त, भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अन्याय मुक्त, शोषण मुक्त ,जातिवाद मुक्त ,संप्रदायवाद मुक्त ,नशा मुक्त, आतंकवाद मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाने हेतु गांव-गांव में नुक्कड़ सभा, आम सभा, रैली कर "शिव संपर्क यात्रा" अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत शिवसेना द्वारा आम जनता से डोर टू डोर संपर्क कर उन्हें शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना की नीतियों से परिचित कराते हुए प्रदेश में हो रहे अन्याय ,अत्याचार ,भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने हेतु शिवसेना का साथ जुड़ने हेतु अपील किया जा रहा है । एवं आगामी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी को अपना सहयोग देकर विधानसभा में भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए सर्वप्रथम कांकेर के नए बस स्टैंड से नुक्कड़ सभा के माध्यम से शिवसेना द्वारा कांकेर  जिला में "शिव संपर्क यात्रा" अभियान प्रारंभ किया गया । जिसके तहत रैली निकालकर पूरे कांकेर बाजार, बस स्टैंड का भ्रमण कर । नुक्कड़ सभा कर आम जनता को संबोधित किया गया। पंपलेट वितरण किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधन में कहा गया है कि एक शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जो अगर प्रदेश की सत्ता में आ जाती है ।तो प्रदेश बेरोजगार मुक्त, नशा मुक्त, जातिवाद मुक्त, अन्याय, अत्याचार, शोषण ,भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा और वास्तव में छत्तीसगढ़ राज्य में राम राज आएगा। इसलिए आगामी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी को मतदान कर प्रदेश में रामराज्य लाने का प्रयास करें। एवं शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो आम जनता के हक और अधिकार के लिए लड़ने के लिए सदैव तैयार खड़े रहती है आम जनता को जब भी कोई आवश्यकता हो वह शिवसेना कार्यकर्ताओं से संपर्क करें शिवसेना उसके हर हक और अधिकार के लिए सदैव 24 घंटे तैयार खड़ी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश प्रमुख डॉक्टर आनंद मल्होत्रा, शिवा राजपूत, व्यास नारायण यादव, चंद्र मोहन शर्मा, महेंद्र तारम ,चेनाराम सिवाना, , अनीश नरेटी, रितेश कोरम, कोरोटी जी, खलेश पटेल, पंचराम विश्वकर्मा एवं अन्य सैकड़ों शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।     संत पटेल (शिवसेना कांकेर )

Post a Comment

0 Comments