बालोद
CG/विजन टीवी चैनल
जिला मुख्यालय के समीप रिद्धि सिद्धि कॉलोनी ग्राम सिवनी में शिवमहापुराण कथा प्रसंग में शिव पार्वती के विवाह का मनोरम दृश्य के साथ किया गया।
शिवमहापुराण कथा के तृतीय दिवस में प्रवचनकर्ता बालव्यास पंडित श्री सौरभ शर्मा (अरमरीकला) ने पार्थिव शिवलिंग में 108 बेलपत्र चढ़ाकर अक्षत पुष्प के साथ मंत्रोच्चार कर महाअभिषेक किया गया। तत्पश्चात शिव पार्वती के विवाह का मनोरम दृश्य के साथ शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया गया।
पंडित श्री सौरभ शर्मा ने बताया कि पार्वती देवी ने अनेक व्रत और पूजा करके शिव जी का सम्मान किया और ध्यान करते हुए उनके लिए तपस्या की। भगवान शिव ने भी पार्वती के व्रत और तप को स्वीकार किया और उनके प्रयासों की सराहना की। पार्वती की तपस्या और उनके प्रेम को देखकर देवताओं ने भगवान शिव से उनकी शादी की अर्चना की। शिव और पार्वती की विवाह बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। शिव और पार्वती के विवाह के इस पवित्र अवसर को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है, जो हिंदू धर्म में एक प्रमुख त्योहार है। पार्वती देवी बाल्यकाल से ही भगवान शिव का ध्यान करने लगी थीं और उनसे विवाह करने का संकल्प रखा था। शिव और पार्वती के विवाह का विवरण शिव महापुराण में अत्यंत सुंदर रूप से वर्णित है, शिव-पार्वती का विवाह हिमालय पर्वत पर उत्सवपूर्वक सम्पन्न हुआ था, भगवान शिव और माँ पार्वती के विवाह के पवित्र अवसर को भारतीय संस्कृति में अत्यधिक महत्व दिया जाता है, और लोग इसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं।
शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह के अवसर पर भाव भक्ति के साथ संगीतमय वातावरण में शिव पार्वती विवाह धूमधाम से रिद्धि सिद्धि कॉलोनी सिवनी में देवांगन परिवार के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया।
रिपोर्टर
रूपचंद जैन बालोद



0 Comments