बालोद -सिकोसा
नवीन अस्पताल की मिली सुकृति सिकोसा
गुंडरदेही ब्लॉक के सबसे बड़ा गांव सिकोसा में विगत 15 साल की मांग पूरी हूई ग्राम पंचायत सिकोसा जोकि आसपास 15गांव के व्यापार का केंद्र बिंदु है जिसमें लगातार 15वषौ से ग्रामवासी
द्वारा स्वास्थ्य सुविधा की मांग की जा रही थी जिसे लोकप्रिय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुकृति प्रदान कर क्षेत्र वासियों को एक बड़ी सौगात प्रदान की गई ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज साहू, युवा कांग्रेस के कुलेश्वर तिवारी, आसिफ गहलोत ,रोशन पटेल, चंद्रिका चंद्राकर उमेश चंद्राकर, डामन चौरे ,चैनसिंह पटेल ,दीपक मारकंडे ,सूखी लहरें ,मनीष सेन राकेश बारले ,धनुष निषाद, हेमंत चंद्राकर, खूमान बारले, दीपक देशमुख ,लक्की निषाद, बस स्टैंड सिकोसा में आम जनता को मिठाई बांटकर पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की

0 Comments