Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष उस्मान रजा गुंडरदेही

 बालोद CG/विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट 


 गुंडरदेही विधानसभा युवा मिलनसार एनएस यूआई विधानसभा अध्यक्ष  उस्मान रजा ने कहा भूपेश है तो भरोसा है कांग्रेस की  सरकार  निश्चित ही छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की सरकार युवाओं को    राजीव युवा मितान क्लब के गठन कर प्रत्येक पंचायत में जोड़ने का काम किया  पूरे छत्तीसगढ़ में लुप्त हो रहे संस्कृति को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के माध्यम से जागृत कर पुराने खेल और छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरियाली को गौठान के माध्यम से पूजा अर्चना कर   योजनाबद्ध तरीके से धूम धाम से मनाया जा रहा है प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500सौ रुपये देखकर एक नई सौगात दी है जिससे युवाओं एक नई ऊर्जा के साथ काम करने का जुनून दिख रहा है युवाओं का भविष्य उज्जवल प्रतीत हो रहा है भाजपा के शासनकाल में जो विकास नहीं हुआ था आज 4 साल में कांग्रेस की सरकार गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के संसदीय सचिव व  विधायक कुंवर सिंह निषाद के मार्गदर्शन में  निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है युवाओं के साथ महिलाएं भी एक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही है चाहे वह गौठान के माध्यम से गोबर और गोमूत्र बेचकर या रीपा के माध्यम से छत्तीसगढ़ में रोजगार मिल रहा है



विजन टीवी चैनल बालोद के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments