बालोद
साईकिल यात्रा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने जा रहे राजनांदगांव के युवक यस सोनी का गुंडरदेही रेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
साइकिल यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने निकले राजनांदगांव के युवक यश सोनी ने अपने साइकल में घूमबो अउ सिखबो जम्मो छत्तीसगढ़ ला अपन साईकिल में का बोर्ड लिए गुंडरदेही के रेस्ट हाउस पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसमें गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजराज साहू, संजय साहू, अभिषेक यादव, रिजवान तिगाला, लिखन निषाद एल्डरमैन, किशन पाड़े, उत्तम सोनकर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साइकिल यात्रा में निकले यस सोनी ने बताया मैं साइकिल यात्रा 1 अप्रैल 2023 से राजनांदगांव से निकाला था जिसमे खैरागढ़ कवर्धा सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग रायपुर संभाग और अभी बस्तर संभाग से आ रहा हु ,जिसमे मेरी 10सूत्री उद्देश्य है। जो आज गुंडरदेही पहुंच कर पूरे 29300 किलोमीटर पूरा कर चुका हूं आगे यह सोनी ने क्या क्या कहा सुनिए उसी की जुबानी मुझे साइकिल यात्रा के माध्यम से बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर मिला भूपेश बघेल की सरकार गांव गली में सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा की सुचारू व्यवस्था की है मुझे इस यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं हुआ मैं छत्तीसगढ़ शासन के भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट बालोद

0 Comments