Ticker

6/recent/ticker-posts

*BELGAHNA..ग्राम सुखेना में विकास की नई सौगात, सजेगा हर गुरुवार साप्ताहिक बाजार*




कोनचरा/सुखेना.....

ग्रामीण जीवन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ग्राम सुखेना में आज एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। वर्षों से प्रतीक्षित साप्ताहिक बाजार का आज विधिवत शुभारंभ किया गया, जो अब हर गुरुवार को गांव के हृदय स्थल पर सजेगा।

इस बाजार के लगने से अब सूखेना ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों के ग्रामीणों को सब्जी-भाजी, किराना, घरेलू उपयोग की समस्त सामग्री गांव में ही सहज रूप से उपलब्ध होगी। दूर-दराज़ बाजारों की दौड़ अब अतीत बनती नजर आ रही है।

  व्यापारियों की भागीदारी से बाजार में आई रौनक

शुभारंभ अवसर पर जनपद क्षेत्र कोनचरा-सुखेना में व्यापारी बंधुओं से सामग्री क्रय कर बाजार का विधिवत उद्घाटन किया गया। पहले ही दिन बाजार में चहल-पहल और खरीदारी का उत्साह देखते ही बनता था।

जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव (कोनचरा) ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और किसानों, महिलाओं व छोटे दुकानदारों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

 धार्मिक माहौल में भी हुए शामिल

शुभारंभ उपरांत जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव ग्राम सुखेना में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुए और व्यासपीठ से कथा श्रवण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।



 ग्रामीणों में खुशी की लहर

साप्ताहिक बाजार के शुभारंभ से गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने इसे विकास, सुविधा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों का आभार जताया।


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....

Post a Comment

0 Comments