*माता पिता दिवस आज*
*छतीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल 23 जुलाई 2023*__हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को माता पिता दिवस मनाया जाता है। माता पिता हमारे जीवन में सबसे खास होते है, हमारे सभी उतार चढ़ाव जीवन के लिए सही या गलत फैसलों के बीच भी वे हमारे पक्ष में खड़े रहते हैं ।माता पिता भगवान का दिया हुआ एक खास उपहार है, जिस दिन से हमारा जन्म हुआ है, उस दिन से लेकर जब तक हमारे माता पिता जीवित हैं हम सदैव उनके निस्वार्थ प्रेम का आनंद लेते रहते हैं ।हम हमेशा उनके प्यार में दुनिया की हर नकारात्मक चीज से सुरक्षित रहते हैं ।जबकी उनकी जिम्मेदारी की गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देता है, माता पिता के वैश्विक दिवस का उदेश्य परिवारों के लिए जागरूकता समर्थन और सकारात्मक परिवर्तन पैदा करना है, अंतत:व्यक्तियों समुदायों और बड़े पैमाने पर दुनिया की भलाई और विकास में योगदान देना है ।
(१) *मां धरती पिता आकाश,मां संगीत पिता है साज,जीवन मेरा नृत्य बना,इन दोनों का सुरमय साथ*।
(२) *मां बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे*।
*माता पिता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।*

0 Comments