Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की हरेली तिहार से हुई शुरुआत*

 *छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की हरेली तिहार से हुई शुरुआत*


Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना



बेलगहना.....राजीव युवा मितान क्लब बेलगहना के द्वारा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की छत्तीसगढ़िया संस्कृति एवं पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसी सराहनीय पहल की गई है, इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हरेली तिहार के अवसर पर किया गया,

इसी तारतम्य में आज पंचायत स्तरीय ओलंपिक में माननीय अटल श्रीवास्तव जी(अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल),माननीय अरुण सिंह चौहान जी(अध्यक्ष-जिला पंचायत बिलासपुर),अभय नारायण राय जी(उपाध्यक्ष- अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण),संदीप शुक्ला जी(मंडी अध्यक्ष कोटा),डी के कोशले जी(तहसीलदार बेलगहना) उपस्थित हुए एवं गेड़ी चढ़कर,पिट्ठूल खेल, गिल्ली डंडा सहित सभी खेल खेलकर सभी का उत्साहवर्धन किया,

सभी प्रतिभागियों से मिलकर अतिथियों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ,

इस अवसर पर युवा काँग्रेस पदाधिकारियों एवं छात्रों ने श्री अटल श्रीवास्तव जी एवं अरुण सिंह चौहान जी से स्वामी आत्मानंद विद्यालय को इंग्लिश मीडियम करने एवं हाईस्कूल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम बनाने की माँग की जिसे उन्होंने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया,

सभी ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया,

इस अवसर पर युवा काँग्रेस बेलगहना एवं युवा मितान क्लब अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,जिला सचिव रामचंद्र गंधर्व, शक्तिबहरा सरपंच विजय कोल,संजय जायसवाल,मनोज बाजपेयी,रविराज रजक,मितुल दास,प्राचार्य उपाध्याय सर,व्यायाम शिक्षिका दास मैडम,शोभा जायसवाल मैडम,सचिव राजेश उईके, सहित समस्त छात्र छात्राये एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments