Ticker

6/recent/ticker-posts

Bhanupratappur: रानीडोंगरी में नाबालिग लड़की को अकेली देख छेड़छाड़ करने का आरोपी भेजा गया जेल*

 *रानीडोंगरी में नाबालिग लड़की को अकेली देख छेड़छाड़ करने का आरोपी भेजा गया जेल*



भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर पुलिस को नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की शिकायत मिलने पर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चीचगाँव के आश्रित गांव रानीडोंगरी में गाए चराने गई नाबालिग लड़की को अकेली देखकर छेड़छाड़ करने का आरोप है। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया है कि सोमवार 17 जुलाई को हरेली तिहार के दिन लड़की घर के मवेशियों को चराने जंगल की ओर गई थी। इस दौरान वह अकेली थी अकेली देखकर चीचगांव निवासी धनेश्वर यादव पिता संत कुमार यादव 18 वर्ष ने मौके पर पहुँच गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता लड़की ने घटना की जानकारी परिजनों को आरोपी की हरकतों के बारे में बताया। जिसके बाद मंगलवार को भानुप्रतापपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेश किया गया जहां से उसे भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments