*प्रकृति प्रेमी ने वृक्षारोपण कर मनाया बेटे का जन्म दिन*
*देवभोग* - स्वास्थ्य विभाग देवभोग में पदस्थ आर.सी.वर्मा सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में BETO कार्य की भी जिम्मेदारी प्रभार के रूप में निभा रहे हैं।
उन्होंने अपने पुत्र रायसिंह वर्मा जो कि,भोपाल मध्यप्रदेश पुलिस में सीटीजी कमांडो पद पर तैनात हैं,उनके जन्म दिन 22 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में खंड चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार रेड्डी के सानिध्य में वृक्षारोपण किया जिसमे कटहल,और अशोक के पौधे लगाए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ महेंद्र सिंह सोमवंशी (सुपरवाइजर),भूपेंद्र चंद्राकर (फार्मा.) रामावतार चतुर्वेदी (सुपरवाइजर),नमिता यदु (सी.एच.ओ) आदि सभी इस नेक कार्य में शामिल थे।
वर्मा अभी तक ब्लॉक भर के कई स्थानो में हजारों वृक्ष रोपित कर चुके हैं। इसलिए इनकी पहचान प्रकृति प्रेमी के रूप में भी बनी हुई है।
प्रकृति प्रेमी होने के साथ साथ एक साहित्यकार भी हैं। इनकी स्वरचित सैकड़ों रचनाओ का क्षेत्र और विभाग के अधिकारी तारीफ़ करते है। आने वाले कुछ महीनों में पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित होंगी।

0 Comments