: *जिला प्रशासन कांकेर के द्वारा 18 जुलाई 2023 को कांकेर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है*।
दुर्गुकोंडल 16 जुलाई 2023 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल एवं डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे ने बताया है कि
जिले में *बेरोजगारी भत्ता* योजना के पात्र हितग्राहियों को रोजगार दिलाने के लिए शासकीय नरहरदेव आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में दिनाँक *18 जुलाई* को समय प्रातः09 बजे से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला प्रशासन कांकेर द्वारा किया जा रहा है जिसमें -
शिक्षक कॉमर्स, शिक्षक फिजिक्स, शिक्षाक इंग्लिश, रिलेशनशिप ऑफीसर, केयरटेकर, स्टाफ नर्स, अकाउंटेंट, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर इत्यादि मे कुल 2500 से अधिक रिक्तियों में नौकरी प्रदान की जायेगी। उन्होंने विकासखंड दुर्गुकोंडल के बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राहियों एवं अन्य बेरोजगारों को जो तकनीकी रूप से योग्यता धारी हो मेघा प्लेसमेंट कैप में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।

0 Comments