*संकुल समन्वय संघ के अध्यक्ष बने बलराम भोयर*
दुर्गूकोंदल
छत्तीसगढ़ राज्य संकुल समन्वयक संगठन एवं जिला संकुल समन्वयक संगठन कांकेर के निर्देशानुसार ब्लॉक दुर्गूकोंदल में दिनांक 14 /7/2023 को संकुल समन्वय संघ का बैठक आयोजित किया गया। संघ के द्वारा पदाधिकारियों का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया ।सभी संकुल समन्वयक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संरक्षक के रूप में श्री सुखदेव राम कोड़ोपी संकुल समाज में गोड़पाल, जगन्नाथ दर्रो, जोगेंद्र सिंह फरदिया ,लतीफ सोम, एवं धनु राम पद्माकर अध्यक्ष श्री बलराम भोयर जी उपाध्यक्ष बृजभूषण आर्य एवं भारत दरपट्टी ,सचिव हेमलाल खरे ,सहसचिव बालकान दर्रो, कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र दुग्गा मीडिया प्रभारी शंकर नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा एवं तुलसीराम कैमरो, प्रवक्ता राजकुमार चंद्राकर एवं कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र उयके ,वेद प्रकाश परते, खेमंत सिन्हा ,टिकेश्वर साहू उमाकांत भंडारी सुरतूराम जाड़े, अस्सी राम कोरेटी ,राजेंद्र गावड़े, गोवर्धन मांडवी ,युगल किशोर नेताम ,नारायण दर्रो ,एवं शिवराम कमेटी को मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संकुल समन्वयक का संगठन अपने कार्यों का निर्वहन राज्य एवं जिला से प्राप्त संघ के निर्देशानुसार करेगा और सभी विद्यालयों में अपने दायित्व को महत्व देते हुए बच्चों के हित में हमारा संग काम करेगा तथा सभी शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु में प्रेरित करेगा राज्य से प्राप्त निर्देशन एवं उच्च अधिकारियों के द्वारा शैक्षणिक गतिविधि को प्राथमिकता देते हुए छात्र हित पर काम करेगा । वर्तमान में सभी संकुल सामान्यताओं द्वारा प्रतिदिन अपने संकुल के दो विद्यालयों का संघा निरीक्षण अवलोकन किया जा रहा है एवं दो विद्यालयों का ऑनलाइन एंट्री भी राज्य को भेजा जा रहा है जिससे शिक्षा के गुणवत्ता पर सुधार हो रहा है दूर से आने वाले बच्चों के घरों में संकुल समन्वयकों के माध्यम से शिक्षकों के साथ पालक संपर्क पालक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे पालकों और विद्यार्थियों में प्रतियोगिता परीक्षा नवोदय, प्रयास, एकलव्य जैसे परीक्षाओं के प्रति रुचि जागृत हो रही है जिसका श्रेय अधिकारियों संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों को जाता है ।इसपर खंडशिक्षा अधिकारी श्री एस पी कोशरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मांडवी सहायक खंड स्रोत समन्वय श्री रतन राम यादव संकुल प्राचार्य श्री एस डी दास एकलव्य प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी जी ने प्रसन्नता जाहिर की है।

0 Comments