*तहसील दुर्गुकोंडल में राजस्व शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में 483 आवेदन प्रकरण आया 175 निराकृत 308 लंबित*
दुर्गुकोंडल 14 जुलाई 2023 जिला कलेक्टर संकेत के द्वारा जिले की सभी तहसीलों में 14 जुलाई को राजस्व शिविर लगाने का निर्देश दिया गया था इसी क्रम में 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय शिविर लगाया गया था तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले ने बताया कि राजस्व शिविर में ब्लाक मुख्यालय को छोड़कर आसपास के ग्रामवासी अपनी समस्या को लेकर पहुँचे जिसमें कुलआवेदन 483 प्राप्त हुए 175का मौके पर ही निराकृत किया गया 308 लंबित है राजस्व शिविर में ग्रामीणों को किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया राजस्व शिविर में नामांतरण का आदेश किया गया निवास आय प्रमाण पत्र नामांतरण बंटवारा हेतु आवेदन स्वीकार किया गया इसके अलावा अन्य राजस्व प्रकरण का निराकरण किया गया राजस्व शिविर में दुर्गुकोंडल तहसील के राजस्व निरीक्षक, पटवारी समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments