Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: एनएसयूआई संगठन के द्वारा कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गुकोंडल में जनभागीदारी समिति में फीस कम करने की मांग*

 *एनएसयूआई संगठन के द्वारा कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गुकोंडल में जनभागीदारी समिति में फीस कम करने की मांग*       


    

   दुर्गुकोंडल 14 जुलाई 2023 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष गन्नू राम सिन्हा ने कगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गुकोंडल के प्राचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में प्रवेश के दौरान जनभागीदारी शुल्क कम करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय दुर्गुकोंडल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं पिछड़ा क्षेत्र होने से शुल्क जमा करने में परेशानी हो रही है उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन एवं प्राचार्य से जनभागीदारी समिति की फीस में छूट करने की मांग की गई है महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छूट नहीं की जाती है तो महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments