Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम रोजगार सहायक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल

 *ग्राम रोजगार सहायक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल*


*दुर्गुकोन्द्ल__छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रान्तीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं  जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन ढप पड़ा है ,ब्लॉक दुर्गुकोंदल के अध्यक्ष मानसू आँचला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ,घनश्याम कोमरा ,जागेश्वर कुलदीप ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी लंबित माँगों को लेकर विगत 17 सालों से समय समय पर शासन प्रशासन के समक्ष रखते आ रहे हैं, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की हमारी माँगों के सम्बंध में उचित निर्णय नहीं लिया गया है चुनावी जन घोषणा पत्र में भी उल्लेख किया गया है, लेकिन कोई भी विचार हमारी मांगों पर नहीं किया गया, ग्राम पंचायत स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है जो कि जीवन यापन करने के लिए पर्याप्त नहीं है वर्ष 2022 में अनिश्चित कालीन हड़ताल में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार कैबिनेट मंत्री माननीय कवासी लखमा जी के द्वारा हमारे हड़ताली मंच में आकर हमारी माँगों को सहमति देते हुए हड़ताल को स्थगित कराया गया था तदुपरांत संयुक्त सचिव छः ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा भी 2 सूत्रीय मांगों को निराकरण हेतु समिति का गठन किया गया है जिस पर आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ है ,जिस कारण हम समस्त ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल में जाने को मजबूर हो गए हैं ग्राम रोजगार सहायकों को शासन की हर योजनाओं का कार्य करवाया जाता है लेकिन अल्प मानदेय होने के कारण आर्थिक रूप से कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे हम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं शासन से हमारी निवेदन है कि हमारी 2 सूत्रीय माँगों को तत्काल पूर्ण करें आज के धरना हड़ताल में अशोक गांवर, बिराराम मंडावी, राजेन्द्र चनाप, पवन पटेल, विजय चुरेन्द्र, सुशील आँचला ,रमेश नरेटी, विजय मरकाम, प्रदीप बघेल, बहादुर कोवाची, कोतिमा बढ़ाई, कविता मंडावी ,भगवंतीन दुग्गा, पुष्पा यादव, खोरीन दुग्गा,धनेश्वरी कोसमा, पूनम देहारी व समस्त ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments