*श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में भव्य हनुमान कथा में हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ _देर रात तक किया कथा श्रवण*
*हम संस्कारित रहें तो बच्चे स्वयं संस्कारित रहेंगे, तभी समाज में सुख शांति कायम रहेगी...कामता प्रसाद शरण*
(छत्तीसगढ़ी कथा वाचक)
*सक्ती वासियों के सम्मान से अभिभूत प्रथम हॉस्पिटल सक्ति आपके सेवा के लिए हर स्थिति ने तत्पर... संचालक डा रजनीश*
*श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के लोग बड़े नहीं है पर उनके दिल बहुत बड़े है... अधिवक्ता चितरंजय पटेल*
सक्ती_ हम संस्कारित रहें तो बच्चे स्वयं संस्कारित रहेंगे, तभी समाज में सुख शांति कायम रहेगी यह बात आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ती के द्वारा आयोजित भव्य हनुमान कथा के दरम्यान सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कथा वाचक कामता प्रसाद शरण ने हजारों के संख्या में उपस्थित जन समुदाय को कहते हुए संगीत मय हनुमान लला की कथा का रसपान कराया।
गौर तलब है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार अपने सामाजिक सरोकार के लिए अनवरत सजग रह कर धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सक्ती नगर के लोगों के बीच सक्रिय है। विगत समय से हर मंगलवार को भव्य महाआरती के माध्यम से मंदिर में हनुमान लला के पूजा आरती में नगर के साथ आसपास के लोग शामिल हो रहे हैं तथा इसी क्रम में आज प्रख्यात छत्तीसगढ़ी कथा वाचक कामता प्रसाद शरण के कथा का आयोजन कर नगर में धार्मिक आयोजनों की दिशा में एक नया इतिहास रचा है।
आज आयोजन समिति के द्वारा हटरी धर्मशाला से ढोल ताशे के साथ कथा वाचक कामता प्रसाद का नगर की अधिष्ठात्री देवी महामाया मंदिर दर्शन उपरांत नगर में शोभा यात्रा के साथ आयोजन स्थल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आगमन हुआ जहां गणेश जी और हनुमान लला की भव्य आरती के साथ कथा मंच में अतिथियों का पदार्पण हुआ। जहां अभ्यगतों के स्वागत पश्चात संबोधन के दरम्यान प्रथम अस्पताल के संचालक डा रजनीश पांडे ने आयोजकों के आग्रह पर सक्ती नगर के लोगों के लिए अपने हास्पिटल में २५% की छूट की घोषणा किया तो वहीं भोला शंकर तिवारी ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रीतम ट्रैक्टर के टिकेश्वर गबेल ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के कार्यों की सराहना करते हुए उनका सदा सहयोग करने की बात कही।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से जुड़े आयोजन समिति के सदस्य बहुत संपन्न नहीं होने के बावजूद उनके दिल बहुत बड़े है और लगातार समाज सेवा के साथ धार्मिक आयोजनों को अंजाम देते हैं जो अनुकरणीय है तो वहीं पूर्व न पा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने आयोजन को तारीफ ए काबिल कहा।
कथा मंच से अभ्यागतो के साथ गौ सेवा समिति , टेमर मुक्तिधाम समिति, स्पर्श अस्पताल के संचालक आदि समाज सेवा से जुड़े लोगों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर भव्य आरती के पश्चात कोंडके मौर्य ने कथा वाचक, श्रोताओं और सहयोगियों के प्रति आभार प्रगट करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया।
आयोजन को सफल बनाने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव, हुनरबाज अमित तंबोली, सोनू टेंट, महेंद्र गबेल, वीरेंद्र देवांगन, प्रमोद गिरी गोस्वामी, अरविंद देवांगन, मोनू साहू, घनश्याम साहू, संतोष देवांगन सहित सभी सदस्यों व नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट*




0 Comments