Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता*

 *जिला स्तरीय एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता*



 दुर्गूकोंदल _ सद्भावना भवन दुर्गुकोंदल में आगामी 30 जुलाई रविवार को जे एस डब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्टस लिमिटेड व श्री बजरंग आयरन ओर माइंस के सौजन्य से आयोजित किया जावेगा।संजय वस्त्रकार अध्यक्ष कांकेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बताया कि योगासन,योग का आंतरिक और महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी प्रकृति आत्म-शारीरिक है और यह तंदुरुस्ती पर इसके प्रभाव को लेकर यह दुनियाभर में मशहूर है।

योग को भारत सरकार द्वारा खेल का दर्जा दिए जाने के बाद से योग के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर  है।इससे देश भर में युवाओं में योग के प्रति क्रेज और अधिक बढ़ गया है।उन्होंने आगे कहा कि तीन आयु समूह जिसमें 9 से 14 वर्ष,14 से 18 वर्ष,18 वर्ष से अधिक वर्ग के योग खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।योगासन को तीन भाग में प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।प्रतियोगिता के  लिए डिफिकल्टीज जज,आर्टिस्टिक जज व टाइम जज नियुक्त रहेंगे।

हर इवेंट के लिए योगासन के नियम अलग-अलग होते हैं। आम तौर पर तीन प्रमुख इवेंट में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं - आर्टिस्टिक, रिदमिक और पारंपरिक।आर्टिस्टिक योगासन, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के समान है। इसके अंतर्गत संगीत के साथ अपने प्रदर्शन को लयबद्ध तरीके से मिलाते हुए एथलीटों को तीन मिनट के लिए आसन करना पड़ता है।एथलीटों को अपने रूटीन में एक पूर्व निर्धारित सूची से दस आसन शामिल करने होते हैं। इसमें लेग बैलेंस, हैंड बैलेंस, बैक बेंड, फॉरवर्ड बेंड और बॉडी ट्विस्टिंग शामिल हैं। आर्टिस्टिक योगासन व्यक्तिगत और युगल दोनों श्रेणियों में आयोजित किया जाता है।वहीं, पारंपरिक योगासन इवेंट में प्रतिभागियों को संतुलन और स्थिरता पर जोर देने के साथ, आसन के आधार पर 15 सेकंड  के लिए अपनी मुद्रा बनाए रखने की आवश्यकता होती है।

उपेश्वर ठाकुर  ने बताया कि अब योगासन खेलो इंडिया में भी शामिल हो गया है। खेलो इंडिया में योगासन प्रतियोगिता में भागीदारी  सुनिश्चित करने के लिए  ही जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।मोहन सेनापति ने बताया  कि प्रथम द्वितीय स्तर पर आने वाले विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा, जो विजेता रहेंगे वे राष्ट्रीय व खेलो इंडिया में भाग लेंगे। योग प्रेमियों में इसको लेकर काफी उत्साह है।

Post a Comment

0 Comments