*भानुप्रतापपुर _के कर्मचारी कालोनी मै उत्तराखंड का राज पुष्प ब्राम्हकमल का फुल खिला है*
*दुर्गूकोंदल 18 जुलाई 2023 ब्रम्हा कमल का फुल बहुत ही दुर्लभ होता है ये फुल इस वक्त भानुप्रतापपुर कर्मचारी कालोनी में शिवचरण सिन्हा निवास मे खिला हुआ है ब्रम्हा कमल फुल हमारे देश के उत्तराखंड का विशेष पुष्प है, हिन्दु धर्म में काफी अधिक महत्व है विशेष रूप से ये भारत के एक स्वदेशी फुल है जिसका वैज्ञानिक नाम सासेरिया ओबोवेलटा है,राज्य के कुछ हिस्सों में इस फुल की खेती की जाती है और बहुत कम समय के लिए ये दिखता है*



0 Comments