Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: *आदर्श गोठान कदलीमुड़ा में मनाया गया हरेली तिहार ,गोवंश को खिचड़ी खिलाकर ,कृषि यंत्र का किया पूजा*

 *आदर्श गोठान कदलीमुड़ा में मनाया गया हरेली तिहार ,गोवंश को खिचड़ी खिलाकर ,कृषि यंत्र का किया पूजा*




गरियाबंद - देवभोग ब्लाक के आदर्श गोठान कदलीमुड़ा में गोठान समिति व स्व सहायता समूह के द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रमुख व प्रथम त्यौहार हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर गौठान परिसर में कृषि यंत्रों का विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं अच्छी फसल की कामना किया गया साथ ही गौ माताओं को खिचड़ी खिला कर पूजा अर्चना की गई इसके साथ ही RIPAपरिसर में फलदार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा के उपसरपंच किशोर बीसी ,गोठान समिति के अध्यक्ष मनमोहन नेताम ,पंचायत सचिव परमेश्वर शेट्टी ,कुशमा मरकाम , शुशीला नेताम ,दुलेश कुमार , तेजबहादुर ,अनिल नेताम, त्रिपुरा बघेल,हरिता नेताम ,लक्ष्मी देवी ,पदमनी ,हेमलता ,प्रमिला उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments