देवभोग_डूमरबहाल गौठान में धूम धाम से मनाया गया हरेली तिहार,कार्यक्रम के अतिथि जनक ध्रुव बोले खो रही छत्तीसगढ़िया परंपरा को नई पहचान दिला भूपेश सरकार ने महतारी का कर्ज उतारा।
जनपद प्रशासन देवभोग ने आज डूमरबहाल गौठान में हरेली तिहार का आयोजन किया था।जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के मूख्य आतिथ्य में यह आयोजन संपन्न हुआ।अध्यक्षता कर रहे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव समेत समस्त अतिथियों ने कृषि ओजार का पूजा किया फिर गौ वंश को रोक कर रोका छेका की शुरुवात किया,गौ की पूजा के उन्हे भोग भी खिलाया। छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की शुरुवात करते हुए बारिश के बीच कुर्सी दौड़ का लोगो ने भरपूर आनंद लिया।हरेली की परंपरा को कायम रखते हुए अतिथियों ने गौठान में वृक्षा रोपण भी कराया।गांव में हरियाली लाने महिला समूह के सदस्यों को अतिथियों ने पौधा भी वितरण किया।उद्यानिकी विभाग ने सब्जियों के बीज का भी वितरण किया।आयोजन के बीच गेड़ी चढ़ने के शौकिन बच्चो को जनक ध्रुव ने गेड़ी चढ़ना भी सिखाया।दिन भर चले इस आयोजन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,सरपंच कियाबती ध्रुव,अरुण सोनवानी, सोदर कश्यप, हुकूमत यादव,सुरज शर्मा,बासुदेव बीसी,भविष्य प्रधान समेत,सीईओ प्रतीक प्रधान,रेंजर छबीलाल ध्रुव समेत कृषि,पशुपालन के अधिकारी,गौठान समिति,महिला समूह समेत बढ़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
महतारी का कर्ज अदा कर रहे भूपेश_आयोजन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा की पूर्व की सरकार परदेशी राजाओं का था जिनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की परंपरा विलुप्त होते जा रही थी,लेकिन हमारे मुखिया भूपेश बघेल ने हमारी धरोहर को सहजेने,हमारी परंपरा को बचाए रखने विविध आयोजन कर रही है।लुप्त हो रही परंपरा को नई पहचान मिल रही है।गांव गरीब व किसान के हितैषी मुखिया छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपना धर्म निभा कर माटी का कर्ज अदा कर रहे है।जनक ने अपील किया कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए भूपेश सरकार को दोबारा मौका दिया जाना चाहिए।
फोटो_


0 Comments