Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: शाला प्रवेश उत्सव के साथ साथ 30 छात्राओं को मिली सरस्वती साइकिल योजना का लाभ, सायकल पाकर छात्राओं में दिखी उत्साह*

 शाला प्रवेश उत्सव  के साथ साथ 30 छात्राओं को मिली सरस्वती साइकिल योजना का लाभ, सायकल पाकर छात्राओं में दिखी उत्साह*

कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा पाली - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट नया भवन हिन्दी अंग्रेजी माध्यम  'विद्यालय- बतरा में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र 30 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। शासन की योजना के तहत नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं को विधायक मोहित राम केरकेट्टा ,एवं सरपंच सुश्री रामायन देवी खुसरो ने साइकिल वितरित किया। जिससे छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतरा को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में विकसित किया जाना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी की दुर दृष्टि सोंच का परिणाम है!

जिस प्रकार विद्यालय में एक शिक्षक अमीर गरीब में बिना भेदभाव किये सभी विद्यार्थियों को समान भाव से शिक्षा देता है कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्रों ने स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।फिर अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए  तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।  साथ ही केरकेट्टा जी ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की स्कूल में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।सभी बालक-बालिकाओं  को नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक एवं कापीयां  वितरित की गई! कार्यक्रम में सुश्री रामायन देवी खुसरो सरपंच ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।अतिथियों के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का उनके नियमित योगदान के लिए भरपूर प्रशंसा की!इस अवसर पर क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस नेता व पुर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग, श्रीमति सुरजादेवी खुसरो जनपद सदस्या,गणेश सिंह उइके उपसरपंच , जे० एस ० पैकरा प्राचार्य,चंद्रभानसिंह श्याम सचिव, महेत्तर राम खुसरो पर्व.डिप्टी रेंजर,

श्रीमति सरस्वती पैकरा पंच, बोधराम यदू पंच ,श्रीमति गंगा' यादव पंच ,रामचरण पटेल पंच, सुन्दर कश्यप,  राजन यादव,  श्याम नारायण सिंह, संतोष पोर्ते,नदलाल कुजुर

, लक्ष्मण कमरों, दिनेश पैकरा, राज नारायन सिंह,बिहारी यादव,राजकुमार यादव,  शिक्षा समिति अध्यक्ष संत पैकरा ,पुराण सिंह पैकरा सदस्य,

गुलशन मरकाम सदस्य,जान सिंह पैकरा सदस्य,बी. पी. रात्रे व्याख्याता , रविन्द्र पाठक व्याख्याता, अशोक पंथ व्याख्याता , श्रीमती अंजली गुप्ता व्याख्याता,श्रीमति ज्योति पाण्डेय व्याख्याता , श्रीमति सुनिता भारती व्याख्याता, सीताराम जगत समस्त शिक्षक स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments