*छःग के इतिहास का काला दिन- गीता घासी साहू*
*प्रदेश के युवा निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने पर मजबूर - अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव*
राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष गीताघासी साहू ने रायपुर में युवाओं के निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिन साबित हुआ है। गीताघासी साहू ने कहा कि आज का दिन प्रदेश को कलंकित करने वाला है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीतियों नके कारण प्रदेश के आज युवा अपने लिये न्याय मांगने सड़को पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राज्य में इतना बुरा दिन आ गया है की बेरोजगारों को निर्वस्त्र होकर अपनी समस्या बताना पड़ रहा है तो इससे बुरा दिन और कुछ नही है।
गीता साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश में व्यापम, पीएससी,पुलिस भर्ती को लेकर सवालों के घेरे में रहैं। फर्जी डिग्री प्रकरण सामने आए हैं। भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार एवं धांधली चरम पर है। लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद सरकार अंधी बहरी होकर बैठी है। इन सब चीजों से परेशान होकर युवा इस प्रकार से निर्वस्त्र प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्ट

0 Comments