­

Ticker

Surajpur: मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गए सुझावों का संबंधित अधिकारी करें अनुसरण- कलेक्टर

 मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गए सुझावों का  संबंधित अधिकारी करें अनुसरण- कलेक्टर



-पांचों एजेंडा पर सुव्यवस्थित योजना बनाकर, करें क्रियान्वयन


-आवारा मवेशियों के गले पर लगाए रेडियम पट्टी ताकि रिफ्लेक्शन से एक्सीडेंट मामलों में आये कमी


सूरजपुर/27 जुलाई 2023/  आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सभी जिलों के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों के साथ पांच प्रमुख एजेंडा पर बैठक रखी गयी थी। जिसमें राज्य में समस्त सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने, आजादी का अमृत महोत्सव का समापन ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के संबंध में, वर्तमान वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के त्वरित सुधार कार्य व गड्ढों के भरने के संबंध में, वर्षा ऋतु के समाप्ति के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार कार्य की कार्य योजना व पूर्व तैयारी के संबंध में तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की कार्य योजना के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव व संबंधित अन्य विभाग के सचिवों द्वारा दिये गए सुझाव पर जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य करें, इसके लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित कार्य योजना के अंतर्गत कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के एजेंडा पर उपस्थित अधिकारियों को सर्वप्रथम अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर एक रूपरेखा तैयार करने और उसके सफल क्रियान्वन के लिए रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने नकली खाद बीज की सैंपल चेकिंग, सड़कों के मरम्मत व गड्ढों की त्वरित फीलिंग के लिए, पीएम किसान सम्मान निधि में पात्र हितग्राहियों के केवाईसी पर सकारात्मक कर्म उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों में पाये जाने वाले आवारा मवेशियों के लिए रोका छेका अभियान में तेजी लाने और रेडियम वाली पट्टी उनके गले में धारण कर आने के लिए निर्देशित किए ताकि रेडियम पट्टी के रिफ्लेक्शन से गाड़ियों से होने वाले एक्सीडेंट से उन्हें बचाया जा सके।

      मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री आई. कल्याण एलेसेला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे