Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: जिला टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

 जिला टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न



कलेक्टर ने सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन के दिये निर्देश

छत्तीशगढ़ विज़न टीवी मो0 रमीज राजा सूरजपुर

सूरजपुर/27 जुलाई 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में आहूत किया गया था।

       बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देश दिये, मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का मुख्य उददेश्य जिले में टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थीयों का टीकाकरण पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर द्वारा आम जन से अपील की गई है कि उक्त अभियान में बढ़-चढ़ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सघन इन्द्रधनुष मिशन 5.0 को क्रमशः तीन चरणों में आयोजित कर पूरा किया जाना है। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर 2023 तथा तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किया जायेगा। इसमें जिले के 5 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है हैै। जिसकी समस्त एंट्रियां यू विन पोर्टल में किया जाना है। यू विन पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसमें सभी हितग्राहियों की एन्ट्री किया जायेगा। इस संबंध में जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है।  

        बैठक में एसडीएम रवि सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.बी. सिसोदिया, नगर पालिका अधिकारी एम.एल. गड़बरिया, डॉ. राजेश पैकरा, डीपीएम गनपत नायक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे