Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल- नितिन नवीन

 *पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल- नितिन नवीन*



*कोर कमेटी की बैठक मे तीनो विधानसभा क्षेत्र जीतने की बनी रणनीति*

छत्तीशगढ़ विज़न टीवी मो0 रमीज राजा सूरजपुर


सूरजपुर- भाजपा द्वारा चुनावी तैयारियों के मद्देनजर सर्किट हाउस सूरजपुर में प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने जिला भाजपा समन्वय समिति व प्रेमनगर ,भटगांव व प्रतापपुर विधानसभा के कोर कमेटियों की बैठक लेकर जवाबदेही सौपी। लगभग दिन भर चले मैराथन बैठक मे तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यापक रणनीति तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने पूर्व पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक लेकर उनसे चुनाव मे उनके व्यापक राजनीतिक अनुभवों व परिश्रम से पार्टी प्रत्याशी के जीत मे अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कोर कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मे कांग्रेस के भ्रष्ट भूपेश सरकार के खिलाफ माहौल है।आज प्रदेश के युवा, महिला, कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं ।कांग्रेस सरकार के पांच साल पूरे होने को है ऐसे में कांग्रेस का जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हो गया है आज प्रदेश का हर वर्ग अपने को ठगा महशूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं एकजुट होकर कार्य करें प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।बैठक में जनसरोकार से जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनी है तथा सभी पदाधिकारियों को अलग अलग जवाबदारी सौपी गई है।किसान मोर्चा के नेतृत्व में आगामी अगस्त महीने मे किसानों को दबावपूर्वक घटिया वर्मीकम्पोस्ट दिए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों मे समाज के हर वर्ग के विकास व कल्याण का काम किया है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से पिछले वर्षों के तुलना चार गुना से ज्यादा धान खरीकर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है।केन्द्र सरकार ने देश की 12 जनजातियां जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण अपने अधिकारों से वंचित थी उन्हें अजजा वर्ग मे सम्मिलित करने का बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है ।बैठक को संभागीय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला प्रभारी राजा पांडेय,भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,रजनी त्रिपाठी, परमेश्वरी राजवाड़े, अखिलेश सोनी, भीमसेन अग्रवाल,ओमप्रकाश जायसवाल, संजय अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू,रामेश्वर पाण्डेय, प्रबोध मिंज, गौरीशंकर अग्रवाल, मोहन सिंह, चरण सिंह अग्रवाल, बनारसी जायसवाल ,राजेश अग्रवाल, मुरली सोनी सहित जिला समन्वयक समिति व तीनो विधानसभा क्षेत्रों के कोर कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे