बालोद
लोकेशन सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान बालोद
तारीख 26/10/23
बालोद जिले से बीजेपी के तीनो विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रत्याशी ने भरा नामांकन
आज दिनांक 26 अक्टूबर को बालोद जिले के तीनो विधानसभा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्राउंड में जिसमे संजारी बालोद विधानसभा से राकेश यादव को टिकट दिया गया गुंडरदेही विधानसभा से प्रत्याशी वीरेंद्र साहू जी , डौंडीलोहारा लोहारा से देवलाल ठाकुर जी है।
बालोद और गुरुर के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बालोद और गुरुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी हाईकमान का यादव को टिकट देने का फैसला स्वागत योग्य है। वे मजबूत प्रत्याशी हैं। टिकट मिलने पर राकेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशवंत जैन समेत केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।
गुंडरदेही से 2008 से 2013 तक विधायक रहे वीरेंद्र साहू को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है
डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर
डौंडीलोहारा विधानसभा सीट से भाजपा ने एक माह पहले ही देवलाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करनी है
प्रत्याशी बनाने की घोषणा बाद राकेश यादव ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है, जिस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मुझे अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना है और यहां की सेवा करनी है। लोग बीजेपी का साथ दें और पार्टी का साहस बनें, जिससे क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। प्रदेश की जनता भी यही चाहती है।
संजारी-बालोद से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव का राजनीतिक सफर
सन् 1988 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री, नगर संयोजक, जिला संयोजक, विभाग प्रमुख रहे।
1994 तक परिषद में काम किए।
सन् 1991 में युवा यादव समाज के जिला अध्यक्ष रहे।
सन् 2000 से 2004 तक मंडल के महामंत्री 2004 में मंडल अध्यक्ष बने।
सन् 2004 से 2009 तक बालोद नगर पालिका अध्यक्ष रहे।
सन् 2012 से 2015 तक भारतीय जनता पार्टी बालोद जिले के महामंत्री रहे।
सन् 2020 से 2022 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रहे।
सन् 2015 से 2020 तक सर्वयादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे।
सन् 2020 से 2022 तक भारतीय जनता पार्टी से जिला गरियाबंद प्रभारी।
सन् 2022 से अब तक भारतीय जनता पार्टी से जिला खैरागढ़ प्रभारी।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ संजय रामटेके संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट।
0 Comments