Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: डाक मतपत्र वितरण, संकलन हेतु विधानसभावार दल गठित*

 डाक मतपत्र वितरण, संकलन हेतु विधानसभावार दल गठित*

कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा 12 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव 2023 में डाक मतपत्र के वितरण व संकलन आदि से संबंधित समस्त कार्यों हेतु विधानसभावार दलों का गठन किया है, गठित दल नोडल अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में डाक मत पत्र संबंधी कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे।

      जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर के लिए डाक मत पत्र संबधी फार्म-12 वितरण, संकलन, निर्वाचन नामावली से आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य, मतदाता सूची अवलोकन/चिन्हांकन, समन्वयक/मत पत्र तैयार कराना आदि कार्य हेतु श्री चंद्रगुप्त चंदेल तकनीकी सहायक जनपद पंचायत करतला, श्री महेन्द्र कुमार रात्रे सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत करतला, श्री सुनील कुमार सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत करतला, श्री बलवीर सिंह भारद्वाज कल्याण अधिकारी श्रम विभाग कोरबा, श्री हरि किशन देवांगन डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत करतला, श्री आशीष किरण डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रम विभाग कोरबा, श्री पंकज भारद्वाज लेखापाल श्रम विभाग कोरबा एवं श्री रामेशर राम कंवर भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा हेतु उक्त कार्यों के लिए श्रीमती गायत्री लहरे सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, श्री तरूण शर्मा तकनीकी सहायक जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा, श्री रविशंकर दिवाकर डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत कोरबा, श्री आशीष तोंडे सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत कोरबा, श्री तुलाराम चौहान सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत कोरबा, श्री छबिल कुमार साय सहायक ग्रेड-3 जनपदपंचायत कटघोरा, श्री लोकेश बी.एफ.टी. जनपद पंचायत कोरबा, श्री संतोष कुमार सिदार भृत्य ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर कोरबा को ड्यूटी निर्धारित की गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा में उक्त निर्वाचन कार्यों हेतु श्री कमलेश मिश्रा तकनीकी सहायक जनपद पंचायत कटघोरा, श्री योगेश प्रताप सिंह सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत कोरबा, श्री सैयद साहिद अली लेखापाल जनपद पंचायत कटघोरा, श्री देवनारायण बी.एफ.टी. जनपद पंचायत कोरबा, श्री रामसिंह कंवर बी.एफ.टी. जनपद पंचायत कोरबा, श्री विनोद गोस्वामी डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत पाली, श्री शिव प्रसाद जगत डाटा एन्ट्री जनपद पंचायत पाली तथा श्री खेम सिंह यादव भृत्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार हेतु उक्त निर्वाचन कार्यों के लिए श्री गौतम सिंह मरावी तकनीकी सहायक जनपदपंचायत पोड़ी-उपरोड़ा, श्री रोशन कुमार कम्प्युटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, श्री प्रहलाद केंवट सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा, श्री संजय चौहान डाटा एंट्री ऑपरेटर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा, श्री गणराज बैगा डाटा एंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत कटघोरा, ओंकार पटेल बी.एफ.टी.

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे