Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: सामाजिक व्यावहारिक परिवर्तन हेतु हितग्राही एवं बच्चों को यूनिसेफ एवं विथ पीपुल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिया गई जानकारी”

 लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती

17/10/2023


सामाजिक व्यावहारिक परिवर्तन हेतु हितग्राही एवं बच्चों को यूनिसेफ एवं विथ पीपुल  फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिया गई जानकारी”



छत्तीसगढ़ सक्ती (छत्तीसगढ़ विजन) सामाजिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाने हेतु  विश्व हाथ धुलाई दिवस के एक दिन बाद प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला हरेठी मे बच्चों एवं शिक्षकों को यूनिसेफ एवं विथ पीपुल  फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जानकारी दिया गया। सर्वप्रथम प्राथमिक शाला सकरेली ब शिक्षक साबुन बैंक के संस्थापक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को खान के पूर्व व  शौच के बाद हाथ धुलाई हेतु जानकारी एवं उनका लाभ बताया गया।बच्चों को शाला में रुचिकर समावेशी शिक्षा एवं लोगों का शाला के प्रति जुड़ाव के लिए साबुन बैंक की स्थापना प्रत्येक विद्यालय में क्यों करना चाहिए साथ ही साथ शाला प्रांगण को साफ सुथरा रखना चाहिए उनकी जानकारी दिया गया। अन्नपूर्णा साहू जिला पोषण समन्वयक सक्ती द्वारा बच्चों को पोषण युक्त खाना एवं उसका लाभ आयरन गोली का सेवन हेतु बच्चों  को महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। बच्चों को आफताब आलम भीसीसीएम स्वास्थ्य विभाग सक्ती द्वारा टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष की जानकारी विस्तार से समझाया गया एवं सभी बच्चों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया और उनके पलकों को बताने को कहा गया। यूनिसेफ से जिला समन्वक तोषित चौहान सक्ती द्वारा बच्चों को स्वच्छता हेतु टिप्स दिया गया अंत में शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई के सात स्टेप की जानकारी देकर सभी बच्चों को हाथ धुलाई करवाया गया और सभी बच्चों को अपने-अपने घर विद्यालय में हाथ धुलाई नियमित रूप से करने हेतु प्रेरित किया गया। 

इस अवसर पर श्याम कंवर  वारे सीडीपीओ सक्ती आफताब आलम  भीसीसीएस स्वास्थ्य विभाग सक्ती अन्नपूर्णा साहू जिला पोषण सक्ती तोषित चौहान यूनिसेफ जिला समन्वयक सक्ती संजीव कुमार राठौर प्रधान पाठक हरेठी  उत्तरा चंद्रा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला हरेठी रश्मि बनाफर मुकुंद कृष्ण एवं अन्य शिक्षक शिक्षाकाये उपस्थित थे।



छत्तीसगढ़ विजन टी वी सक्ती से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments