*बहते गंदगी के बीच चलने मजबूर लोग पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौन*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......
बेलगहना...मुख्य बस्ती बेलगहना से लगी गंगानगर से अरपा पार कर पंडरा पथरा जाने उपयोग मे आने वाली गली का हाल बेहाल गली मे बह रहा मल और गंदगी से भरा पानी जिसमें स्कूली बच्चे, दैनिक कार्यों के लिए लोगों का आना जाना होता है ऐसे मे यह गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहा है वहीं इस संबंध मे खबर लिखे जाने के बाद भी सरपंच वार्ड पंच और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस बात से पता चलता है की बेलगहना व आसपास के लोगों की सुरक्षा को लेकर यहाँ के जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि कितने गंभीर हैं।
यह गली वार्ड पंच के घर से महज 20 गज की दुरी पर है। जो की क्षेत्र के हर गंभीर विषयों पर खासी दिलचस्पी रखते हैं इसके बावजूद इस गली पर बहने वाली गंदगी के निराकरण के लिए चुप बैठना समझ से परे है।
उचित प्रबंधन के आभाव मे यह गंदा दूषित जल आने जाने वालों के लिए तो दिक्क़त खड़ी कर ही रहा है साथ ही अरपा के जल को प्रदूषित करने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा।


0 Comments