दूसराअगहन बृहस्पति आज, माता लक्ष्मी कि उपासना से मिलती है सुख शांति समृद्धि
दुर्गुकोंदल ।अगहन माह के दूसरे गुरुवार को दुर्गुकोंडल सहित अंचल में अगहन गुरुवार को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी जिसकी तैयारी महिलाएं एक दिन पूर्व करती है और अगहन बृहस्पति में माता लक्ष्मी की उपवास से मिलती है सुख समृद्धि शांति प्रगति जिसे भक्ति माहौल देखने को मिलता है माता लक्ष्मी की कृपा से घर में शांति बनी रहती है यह पूजा रात्रि में प्रातः 4:00 बजे से अगहन गुरुवार को की जाती है जिसकी तैयारी महिलाएं एक दिन पूर्व करती है जिसमें माता लक्ष्मी का अलग-अलग व्यंजनों से भोग लगती है और दीपकों से पूरे घर को रोशनी की जाती है घर के दरवाजे से लेकर पूजा स्थल तक दीप जालते हैं और विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं इस तरह से अगहन मास 30 नवंबर से प्रारंभ है जो की 7 दिसंबर 14 दिसंबर 21 दिसंबर तक यह पूजा क्रमबद्ध चलती रहेगी। माता लक्ष्मी की पूजा आंचल में हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की जाती है।


0 Comments