Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: दलेश्वर साहू लगाया जीत की हैट्रिक , फिर जीता जनता का विश्वास*

*दलेश्वर साहू लगाया जीत की हैट्रिक , फिर जीता जनता का  विश्वास*



डोंगरगांव। विधानसभा प्रत्याशी दलेश्वर साहू एवं भरत वर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली अंत में कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू ने भाजपा के भारत वर्मा को 2920 मतों से पराजित कर दिया है दलेश्वर साहू तीसरी बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं भले ही 2023 में जनता ने सरकार बनाने का अवसर भारतीय जनता पार्टी को दिया है फिर भी दलेश्वर साहू अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्यों की सौगात देते रहेंगे ऐसी डोंगरगांव विधानसभा के क्षेत्रवासियों को उनसे आशा है आगे उनके द्वारा जो कार्य कराई जा रहे थे उनमें कहीं ना कहीं तेजी देखने को मिलेगा चाहे वह रोड चौड़ीकरण हो या अन्य विकास कार्य क्योंकि सत्ता में ना रहते हुए भी उन्होंने डोंगरगांव विधानसभा में विकास के कार्यों को बखूबी कराया है।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी से

ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments