Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शा. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गूकोंदल में राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा NTSC NMMSE आयोजित की गई*

*शा. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गूकोंदल में राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा NTSC NMMSE आयोजित की गई*





दुर्गूकोंदल - आज शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में NTSC NMMSE  2023 (राष्ट्रीय साधन सह -प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा) का आयोजन किया गया | जिसमें 

सेजेस् दुर्गुकोंदल  में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ( ऑब्जर्वर), और सेजेस् कोंडे स्कूल में विकासखंड दुर्गुकोंदल के खण्ड शिक्षा अधिकारी  एस पी कोशरे ( ऑब्जर्वर)  के रूप में उपस्थित थे l और सेजेस् दुर्गुकोंदल में मुख्य परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्राचार्य श्री एस डी दास, और सेजेस् कोंडे के सहायक केंद्राध्यक्ष श्री बाबूलाल कोमरे की उपस्थिति में परीक्षा प्रभारी श्री वासुशंकर सिन्हा, सहायक परीक्षा प्रभारी श्री मनीष गौतम, लिपिक श्री पंकज निषाद और प्रवेक्षकों  के  द्वारा परीक्षाएं संपन्न कराये गए l निरीक्षण के लिए आये हुवे विकासखण्ड नोडल श्री डी.एम.सी. नाग, और श्री पंकज श्रीवास्त्व  जिसमें से मुख्य परीक्षा केंद्र सेजेस् दुर्गुकोंदल में दर्ज संख्या 225 थे l उपस्थित - 224 और अनुपस्थित - 01 थे, और उप परीक्षा केंद्र सेजेस् कोंडे में दर्ज संख्या 200 थे उपस्थित -199, अनुपस्थित - 01 थे, 

विकासखण्ड दुर्गुकोंदल  में  कुल पात्र 425 परीक्षार्थी थे l जिसमें से 423 उपस्थित और 02 अनुपस्थित थे l

निरीक्षण के लिए आये हुवे विकासखण्ड नोडल श्री डी.एम.सी. नाग, और श्री पंकज श्रीवास्त्व मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments