Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: 16 दिसंबर नेशनल लोक अदालत का आयोजन, व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में,,

16 दिसंबर नेशनल लोक अदालत का आयोजन, व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में,,


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता




राष्ट्रीय विधिक सेवा नईदिल्ली के आव्हान पर देश के सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे राजीनामा योग्य प्रकरणों की त्वरित सुनवाई एवम निराकरण किया जाना है, जिसके तहत व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में भी लोक अदालत हेतु प्रक्रिया जोरो पर है, जिसमे प्रकरणों की निपटारा हेतु पक्षकारों को संबंधित माध्यम से सूचना जारी किया जा रहा, जिससे अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ प्रदान किया जा सके, तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवम न्यायाधीश अविनाश टोप्पो जी द्वारा पूरे तहसील क्षेत्र बागबाहरा के संबंधित विभागों को गंभीरता से लेने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमे नगर पालिका परिषद, बिजली विभाग, दूरसंचार एवम स्थानीय बैंको के साथ लेन देन, बटवारा, जमीन विवाद, आपसी विवाद से संबंधित पक्ष कारो को भी प्री लिटिगेशन हेतु पूर्व से उपस्थित होकर अपनी पक्ष रखने सूचित किया गया है,,

समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी को इस बाबत जानकारी न्यायालय के नायब नाजिर हितेश दीवान द्वारा दी गई, कि नेशनल लोक अदालत हेतु तैयारी की जा रही है,,जिससे अधिक से अधिक जनसमुदाय लाभान्वित हो सके,,,जिसके संबंध में गत दिवस संबंधित विभागों और न्यायालय के अधिवक्ताओं का बैठक आयोजित किया गया था..

जिसकी जानकारी समस्त समाचार पत्रों एवं वेब पोर्टल को अधिवक्ता वीरेन्द्र शुक्ला द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

0 Comments