सक्ती
23/01/2024
*सतनामी समाज युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज सक्ती में....*
*प्रदेशाध्यक्ष आर.पी. भतपहरी व प्रदेश संरक्षक विनोद भारती कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित*
सक्ती (छत्तीसगढ़ विजन टी)सक्ती जिले में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला इकाई के तत्वावधान में आज 24 फरवरी शनिवार को सतनामी समाज युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का विशाल आयोजन होने जा रही है। यह कार्यक्रम सक्ती नगर स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष आर पी भतपहरी साहब होंगे । विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश संगठन से प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष पी पी सांडे, प्रदेश सहसचिव विजय कुर्रे, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा तथा लाल साय खुंटे सहित अन्य अतिथिगण शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज करेंगे। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती ब्लॉक इकाई के जिला प्रवक्ता श्याम लाल सितारे व उदय मधुकर ने बताया कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह कार्यक्रम प्रदेश संगठन के निर्देश पर सक्ती जिला ईकाई के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस आयोजन को सफल बनाने सक्ती जिले के अंतर्गत आनेवाले सभी चारों ब्लाक सक्ती, जैजपुर, डभरा तथा मालखरौदा में हमारे ब्लाक ईकाई की टीम इस आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई है। इस संबंध में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला इकाई के साथ-साथ मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा तथा सक्ती ब्लाक ईकाई के पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं जिला संरक्षक मनहरण मनहर व पूरन भारद्वाज ने कहा सक्ती जिले में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नेतृत्व में सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का यह पहला बड़ा आयोजन है। इसे लेकर सतनामी समाज में उत्साह का वातावरण है। हमारा मकसद समाज में जागरूकता लाने के साथ -साथ आपसी भाईचारा व सौहार्द का वातावरण निर्मित करना है। समाज के विवाह योग्य युवक -युवतियों को एक मंच पर लाकर आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देना है। सक्ती ब्लाक ईकाई के सचिव लक्ष्मण कोसरिया ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े के नेतृत्व में उपाध्यक्ष गणेश रत्नाकर , नेहा पाटले, मनहरण भारद्वाज , संजय धारियां, कोषाध्यक्ष दयानंद, महेन्द्र खांडे सहित पूरी सक्ती ब्लाक ईकाई की टीम आयोजन को सफल बनाने जी जान से जुटी हुई है। इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष बंशी खांडे व संतराम महिलांगे ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु जिले भर से सतनामी समाज के लोग शिरकत करेंगे। इस आशय की जानकारी बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट आदि के जरिए जन- जन तक पहुंचाई गई है। गौरतलब हो कि सक्ती जिले में सतनामी समाज द्वारा यह पहला बड़ा आयोजन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भतपहरी व प्रदेश संरक्षक विनोद भारती सहित प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहा है जिसे लेकर सतनामी समाज में भारी उत्साह का वातावरण व्याप्त है। वहीं जिले भर में आयोजन को सफल बनाने ब्लाक अध्यक्ष डभरा रेशम कुर्रे, जैजैपुर अयक्ष खेमराज खटर्जी, मालखरौदा अध्यक्ष बंजारे तथा सक्ती ब्लांक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े के अगुवाई में सभी ब्लाक ईकाई के पदाधिकारी व सदस्य जी जान से जुटे हुए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों के साथ -साथ सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारियों का समूह भी जी जान से जुटा हुआ है। आयोजकों द्वारा प्रतिभागी युवक -युवतियों के लिए 200 रू पंजीयन शुल्क तय किया गया है। इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रतिभागी युवक-युवतियों के लिए संवैधानिक नियमों के तहत युवतियों को 18 वर्ष तथा युवकों को 21 साल की आयु पूरी करनी जरूरी होगी। इसके अतिरिक्त पंजीयन के समय प्रतिभागी युवक-युवतियों को दो - दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी लेकर पहुंचने की अपील की गई है। यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई तथा अधिकारी कर्मचारी सतनामी समाज के आयोजकत्व में सम्पन्न होने जा रही है। इस आयोजन को लेकर सतनामी समाज में उत्साह देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ विजन टी सक्ती से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेन्द्र पटेल की रिपोर्ट
फोटो ( नं 1) संलग्न।
----------------------+------------
0 Comments